Pan Card Aadhar Card Link कैसे करे ? क्या आप भी अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन करना चाहते है। क्या Pan Card Aadhar Link Status Check Online करना चाहते है। तो हम यहाँ बताएँगे की Pan card ko aadhar se link kaise kare in Hindi माध्यम से। Income Tax Govt of India ने सभी कर दाताओ को उनके Pan कार्ड को Aadhar कार्ड से लिंक करने हेतु अधिसूचना दिया है कि सभी निर्धारित तिथि से पहले अपना पैन को आधार से लिंक करे।
विभाग का नाम – | Income Tax of India |
स्थान – | भारत ( Govt of India ) |
सर्विस नाम – | 01. Pan, Aadhar Link Online.
02. Pan, Aadhar Linking Status Check. |
आधार लिंक डायरेक्ट साइट – | Click Here |
विभागीय वेबसाइट – | incometaxindiaefiling |
⇓ Read the Below Process and Apply Now ⇓
Pan Card Aadhar Card Link Online Process –
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के विभागीय वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in में जाना है
- इसके बाद आपको Quick Link में जाना है
- Quick Link Section में आपको Link Aadhar में क्लिक करना है
- जैसे ही आप “लिंक आधार” में क्लिक करेंगे आपके सामने ऊपर दिखये गए चित्र दिख जायेगा। इसी में पेज में आपको अपना पैन और आधार कार्ड की जानकारी भरनी है।
- PAN* Section में आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है
- Aadhar Number* Section में आपका आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है
- Name As Per Aadhar Card में आपका जो नाम आधार कार्ड में अंकित है वो डालना है
- I have only year of birth in Aadhar card में अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का वर्ष अंकित है तभी आप इस सेक्शन में टिक √ करना है
- इसके बाद I agree to validate my Aadhar details with UIDAI में टिक √ करना है
- अब अंतिम में आपको अपनी सुविधा के अनुसार कैप्चा कोड या OTP दोनों में कोई सा भी उपयोग कर सकते है
- उसके बाद निचे “Link Aadhar” में क्लिक कर देंगे
- इसके बाद आपका Pan Card Aadhar Card Link वैलिडेट हो गया है या नहीं इसकी स्टेटस चेक करने के लिए होम पेज में जाकर देख सकते है ये मेसेज शो होगा।
- तो देखा आपने कैसे आसान तरीको से आपका Pan, Aadhar से Link हो गया।
- इसकी Status चेक कैसे करे की पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हुआ है या नहीं, इसका भी प्रोसेस निचे दिया गया है।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं कैसे चेक करे ?
Pan Card Aadhar Card Linking Status Check Process –
- आपको इनकम टैक्स के विभागीय वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in में जाना है
- ऊपर दिए गए पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको “Click here to view the status if you have already submitted link Aadhaar request”. का विकल्प दिखेगा
- ऊपर Click Here में क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपका पैन संख्या और आधार संख्या डालना है
- अपना डाटा फिल करने के बाद “View Link Aadhaar Status” में क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंकिंग का Status पता चल जायेगा।
निष्कर्ष : यहाँ पर आप लोग समझ गए होंगे की पैन और आधार कार्ड को एक दूसरे के साथ लिंक कैसे करते है। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मिनटों में आधार पैन को लिंक कर सकते है। आपको यह जानकारी Pan Card Aadhar Card Link Online – Linking Status Check 2021 से सम्बंधित कुछ भी जानकारी चाहिए, या फिर कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। कमेंट में अपना नाम, अपना ईमेल आईडी के माध्यम से प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।
यह भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नए नियम है। इसका लिंक विभागीय वेबसाइट में जाकर कर सकते है। या ऊपर दिए गए प्रोसेस के माध्यम से भी कर सकते है।
इसे ऑनलाइन के माध्यम से लिंक किया जा सकता है और वे भी बहुत ही आसान तरीको से।
आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसके लिए आपको लिंक में जाकर विवरण देख सकते है।
Our Latest Post – Read the Vacancy and Govt Jobs
- SAI Coach Recruitment 2021 स्पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया कोच भर्ती
- Prsu Online Exam News Hindi 2021 पंडित रविशंकर की परीक्षा फिर ऑनलाइन
- Indian Navy Recruitment 2021 SSR/AA इंडियन नेवी भर्ती सेलर एंट्री
- CMHO Narayanpur Recruitment 2021 | स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर भर्ती
- CMHO Balodabazar Recruitment 2021 स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार भर्ती
- CMHO Raipur Recruitment 2021 स्वास्थ्य विभाग रायपुर भर्ती
- DDVS Dantewada Recruitment 2021 उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाये भर्ती
- CMHO Balod Recruitment 2021 स्वास्थ्य विभाग बालोद भर्ती
- KVK Janjgir Champa Recruitment 2021 कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा भर्ती
- BECIL Recruitment 2021 ब्रोडकास्ट इंजिनीरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्ती
- SECL Recruitment 2021 साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बिलासपुर भर्ती
- Bank of Baroda Recruitment 2021 बैंक ऑफ़ बड़ौदा भर्ती
- Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021 संपरीक्षक
- CMHO Bemetara Recruitment 2021 स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा भर्ती
- CGRRDA Recruitment 2021 छग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा भर्ती