About Us

हमारे बारे में /About us

नमस्कार पाठको,

मेरा नाम देवेंद्र कुमार है और मैं धमतरी छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ। मै BSC.IT (बीएससी आईटी) में ग्रेजुएशन किया हुँ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्याय रायपुर छत्तीसगढ़ से, www.cgfreejobalert.com वेबसाइट का स्वामित्व एवं संचालक मैं हूँ।

मुझे रोजगार सम्बन्धी जानकारी को वेबसाइट में माध्यम से लोगो तक फ्री में प्रदान करना और उनकी मदद करना अच्छा लगता है। मुझे ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है और ब्लॉगिंग मेरा शौक है।

वेबसाइट बनाने का मकसद 

मेरा प्रमुख उद्देश्य है कि रोजगार समाचार को ऑनलाइन के माध्यम से बढावा देना है। आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन गूगल में जॉब्स ढूंढ़ते है और शिक्षा से सम्बंधित जानकारी को खोजते है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहा समाचार पत्र नहीं पहुँच पाते जिससे उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता है।

इसलिए मैंने सोचा कि मै ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लोगो को गूगल, फेसबुक, टेलीग्राम और व्हॉट्स एप्प के माध्यम से जानकारी साझा करू जिससे उनकी मदद कर सकू।

मेरा मकसद शिक्षा और रोजगार से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी को वेब के माध्यम से आम लोगो तक पहुँचाना है।

हम किस भाषा का उपयोग करते है 

इस वेबसाइट में सभी सामग्री हिन्दी भाषा में है। और हम सरल हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते है, क्योंकि हमारे छत्तीसगढ़ भारत में हिंदी भाषा को बोलने और समझने वालो की संख्या अधिक है इसलिए मैंने निर्णय लिया कि साइट का संचालन हिंदी में करूँगा जिससे आपको आसानी से समझ आ सके।

हम क्या साझा करते है

इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य और केंद्र सरकार की रोजगार को प्रकाशित किया जाता है और साथ में शिक्षा से जुड़े जानकारी को भी साझा किया जाता है वेब के माध्यम से। कुछ विभाग का नाम निम्न है –

  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
  • शिक्षक भर्ती
  • विधानसभा
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल
  • ग्रामीण डाक सेवक
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयर फाॅर्स भर्ती
  • कर्मचारी चयन आयोग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • संघ लोक सेवा आयोग
  • पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार
  • प्रवेश पत्र
  • शैक्षणिक प्रवेश की जानकारी
  • परीक्षा परिणाम
  • छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • सुरक्षा प्रहरी
  • 10 वी 12 वी और स्नातक स्तरीय नौकरी
  • बैंकिंग चयन आयोग
  • शार्ट लिस्ट और मेरिट लिस्ट की जानकारी
  • स्थानीय शैक्षणिक समाचार
  • ग्राम पंचायत नौकरी
  • कप्यूटर के तकनिकी शिक्षा की जानकारी।

मेरा अनुभव 

मै अपने कॉलेज के समय से ही ब्लॉग्गिंग में मेरा काफी रूचि था तब से मैंने निश्चय किया कि मै शिक्षा से जुड़े जानकारी को लोगो तक साइट में माध्यम से साझा करूँगा। कॉलेज प्रारम्भ मैंने 2014 से किया।

मैंने ब्लॉग की सुरुवात 2014 से किया था। मेरा पहला ब्लॉग खुद के नाम से संचालित किया था। गूगल के ब्लॉगर में मैंने अपनी साइट को स्थापित किया और अब तक सीखते रहा। इसके बाद 2020 में www.cgfreejobalert.com को विकसित किया।

हमारे बारे में About Us

वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य

आप लोग जानते है कि आज के समय में बेरोजगारी अधिक ज्यादा हावी हो रहा है। इसका मुख्य कारण जानकारी का आभाव होना है। इसके साथ ही साथ रोजगार के अवसरों का कम होना है।

अब यदि हम छत्तीसगढ़ की बात करे तो कुछ इलाके इतने पिछड़े हुए है की ,वहां रोजगार की जानकारी भी नहीं पहुंच पाती है। जिससे वहां के पड़े -लिखे होनहार भी रोजगार के अवसर से वंचित हो जाते है। जिससे बेरेजगारी की समस्या  हो जाता है।

इसलिए सभी को रोजगार की सुचना प्राप्त हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके  इसलिए छत्तीसगढ़ के लिए इस वेबसाइट www.cgfreejobalert.com का निर्माण किया गया है। जिसका महत्वपूर्ण उद्देश्य रोजगार के अवसरों को आम लोगो तक पहुँचाना है।

टिप्स : 

  1. अगर आप कोई भी जॉब में आवेदन करते है तो सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
  2. यह सुनिश्चित करे की आप जो रोजगार पोस्ट है उनमे योग्यता रखते है या नहीं।
  3. किसी भी भ्रामक ईमेल और सन्देश के लुभावने में न आये जिससे आपको किसी भी प्रकार से हानि हो।
  4. हम हमारे पाठको के कोई भी डाटा कलेक्ट नहीं करते है।
  5. यह एक निजी वेबसाइट है। इसका सिर्फ मुख्य उद्देश्य आपके तक रोजगार के अवसर को वेब के माध्यम से पहुँचाना है।
  6. शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी को पढ़कर ही आवेदन करे।

Note :- छत्तीसगढ़ में हमारा वेबसाइट https://cgfreejobalert.com/ नाम का एकमात्र वेबसाइट है। जिसका संचालक तथा स्वामित्व एक ही है इसके आलावा हमारा कोई भी और इससे मिलता जुलता वेबसाइट या डोमेन नहीं है। अगर हमारे वेबसाइट से मिलता जुलता कोई वेबसाइट बनाता है तो हम ऐसे वेबसाइट के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करेंगे। हमारा वेबसाइट cgfreejobalert.com भारत सरकार के लघु उत्पाद में पंजीकृत है।