Aadiwasi Vikas Shakha Dantewada Bharti 2024: आदिवासी विकास शाखा, कलेक्टर ऑफिस दंतेवाड़ा भर्ती

Aadiwasi Vikas Shakha Dantewada Bharti 2024: अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी ( वन अधिकारों की मान्यता ) अधिनियाँ 2006 एवं नियमो के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता की अस्थाई भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

Aadiwasi Vikas Shakha Dantewada Bharti 2024

रिक्त पदों की जानकारी :-

  1. जिला परियोजना समन्वयक – 01 पद ( जिला स्तर )
  2. क्षेत्रीय कार्यकर्ता ( फील्ड वर्कर ) – 01 पद ( अनुभाग स्तर ) अनुभाग दंतेवाडा
  3. क्षेत्रीय कार्यकर्ता ( फील्ड वर्कर ) – 01 पद ( अनुभाग स्तर ) अनुभाग बड़ेबचेली
  4. कुल – 03 पद 

पात्रता :- 

  • किसी मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि हो ।  कंप्यूटर का समान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिकतम आयु 01.07.2024 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। इसके लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार से 18 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

आवेदन की प्रक्रिया एवं निर्धारित तिथि :-

अआवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वं सत्यापित कर दिनांक 24/07/2024 तक संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाडा में जमा करेंगे। चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन उम्मीदवारों के दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल से अवगत कराया जायेगा जो की सुचना विभाग से दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक :-

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन | अधिकारिक वेबसाइट 

Leave a Comment