CG E Rojgar Panjiyan Kaise Kare 2024 : छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन ऐसे करे नई वेबसाइट से, मोबाइल और कंप्यूटर से आसानी से भर सकेंगे फॉर्म

CG E Rojgar Panjiyan Kaise Kare 2024 – छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन के लिए पुराने वेबसाइट को बंद कर दिया है और अब नई वेबसाइट से आसानी से घर बैठे अपना रोजगार पंजीयन मोबाइल और कंप्यूटर से भर सकते है। अब अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की सहायता से आसानी से रोजगार पंजीयन कर सकेंगे, इसके लिए वेबसाइट को अपडेट कर दिया है और अब नया वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ है।

नया रोजगार पंजीयन के लिए अभ्यर्थी को आधार कार्ड में जो नाम है उसके आधार पर नाम दर्ज कर और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीयन कर आवेदन फॉर्म पंजीयन प्रक्रिया को सफल बना सकते है। उसके बाद लॉगिन करके सपूर्ण विवरण भरकर आवेदन का प्रिंट ले लेना है। सबसे बढ़िया बात यह है की अब रोजगार कार्यालय में सील और हस्ताक्षर के लिए नहीं जाना होगा, यह पूर्णतः ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक विधि से होगा। अगर मानलो आपका कही सरकारी जॉब लगता है तो आपको वहां दस्तावेज सत्यापन में अपना पूरा मार्कशीट को वेरीफाई करवाना होगा।

CG E Rojgar Panjiyan Kaise Kare 2024

CG E Rojgar Panjiyan Kaise Kare 2024 | नई वेबसाइट से रोजगार पंजीयन ऐसे करे –

#1 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ में जाना है।

#2 उसके बाद Register लिंक पर क्लिक करना है।

#3 आपके सामने पंजीयन डैशबोर्ड खुल जायेगा, अब अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और आधार कार्ड के अनुसार अंग्रेजी में नाम दर्ज करना है।

#4 मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजे में क्लिक करना है उसके बाद ओटीपी नंबर को डालकर ओटीपी सत्यापित बटन में क्लिक कर देना है जिससे आपका पहला चरण का पंजीयन हो जायेगा और पंजीयन संख्या दिखने लगेगा।

#5 अब आपके सामने रोजगार पंजीयन फॉर्म का डैशबोर्ड दिखने लगेगा।

#6 अब फॉर्म में आपका जेंडर ( महिला / पुरुष ), पिता का नाम, जन्म – तिथि, जाति, दिव्यांग, उच्तम योग्यता, रोजगार की स्थिति, पता ( आधार कार्ड के अनुसार ), राज्य, जिला, शहरी / ग्रामीण, पूर्ण पता, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, पिन कोड, ईमेल आईडी।

#7 प्रोफाइल के लिए फोटो अपलोड करना है जो 10 केबी से 100 केबी के बीच में हो।

#8 अब अंतिम में घोषणा पत्र में टिक करके आवेदन फॉर्म को पुनः एक बार चेक करके सुरक्षित कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Success का डायलॉग बॉक्स आ जायेगा जिसमे आपका क्रमांक दिया रहेगा।

#9 अब आपको इसका प्रिंट निकलकर रख लेना है भविष्य के लिए।

#10 यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। आप घर बैठे इसे आसानी से भर सकते है।

यदि आपको CG E Rojgar Panjiyan करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करे हम आपको जवाब जरूर देंगे और पंजीयन करने में मदद करेंगे।

Leave a Comment