Girls College Dhamtari Recruitment 2024: शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी में ग्रंथपाल की भर्ती

Girls College Dhamtari Recruitment 2024: शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी ( छग ) में ग्रंथपाल के रिक्त पद के विरुद्ध ग्रंथालय के व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अहर्ताधारी आवेदकों से अतिथि ग्रंथपाल हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिनांक 25.07.2024 को सांय 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते ( कार्यालय से पावती प्राप्त करे ) प्रस्तुत कर सकते है।

Girls College Dhamtari Recruitment 2024

पद का विवरण :-

पद का नाम – अतिथि ग्रंथपाल

कुल पदों की संख्या – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता :-

स्नातकोत्तर 50 या 55 प्रतिशत अंको के साथ या बी.लिब की उपाधि धारक हो।

आयु सीमा :-

अतिथि ग्रंथपाल एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक की अधिकतम आयु 62 वर्ष तक होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

वेतनमान :-  अतिथि ग्रंथपाल 1600/- प्रतिदिन ( 40000/- रूपये अधिकतम प्रतिमाह ,

अतिथि सहायक ग्रंथपाल 1200/- रूपये प्रतिदिन ( 30000/- रूपये अधिकतम ) | प्रति दिवस न्यूनतम 7 घंटा कार्य अवधि।

आवेदन कैसे करे ?

आवेदक बंद लिफाफे के ऊपर पत्राचार का पता प्राचार्य, शासकीय नारायणराव मेघवाल कन्या महाविद्यालय, धमतरी, जनपद पंचायत के पीछे, रुद्री रोड धमतरी पिन- 493773 एवं आवेदित पद आवश्यक रूप से लिखे।

उम्मीदवार 25 जुलाई 2024 तक डाक से या स्वं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां 

मेरिट सूची का प्रकाशन – 31/07/2024 को महाविद्यालय के सुचना पटल या वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा। अंतिम सूची में दावा-आपत्ति 03/08/2024 तक होगी। अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 05/08/2024 को जारी किया जायेगा।

विभागीय विज्ञापन देखे 

विभागीय वेबसाइट 

Also read – deo bijapur bharti 2024

Leave a Comment