CG Rojgar Panjiyan Kaise Kare Online Offline Method – क्या आप छत्तीसगढ़ के निवासी है, क्या आप भी CG Rojgar Panjiyan Kaise Kare घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से जानना चाहते है तो आप सही जगह पे है। हम आपको यहाँ बताएँगे कि छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन ऑनलाइन के माध्यम कैसे कर सकते है। और इसमें क्या – क्या जानकारी भरना है वो भी स्टेप बाई स्टेप के माध्यम से।
CG Rojgar Panjiyan ke Liye Document –
|
सबसे पहले जान लेते है कि रोजगार पंजीयन कराना क्यों आवश्यक है, यदि किसी सरकारी विभाग में या निजी विभाग में कोई नौकरी निकलती है तो वो देखते है की आपका रोजगार पंजीयन हुआ है या नहीं अगर आपका हुआ है तो सभी डाटा सम्बंधित विभाग को ऑनलाइन मिल जाता है जिससे वो आपके जीवित पंजीयन होने की पुष्टि करते है।
इससे ये होता कि शासन द्वारा आयोजित होने वाली रोजगार मेला, बेरोजगारी भत्ता और शासकीय सेवाओं में नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते है और इसमें पंजीयन करने पर आप बेरोजगार है दर्ज हो जाता है।
कई उम्मीदवार ऐसे क्षेत्र से आते है जो काफी दूर है तो वे ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे भी अपना रोजगार पंजीयन करा सकते है तो चलिए जानते है CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare Step By Step के माध्यम से –
Chhattisgarh Rojgar Panjiyan Kaise Kare
इसमें आप लॉगो को मै दो विधि बताने वाला हु ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से पंजीकरण कैसे करते है।
- ऑनलाइन माध्यम
- ऑफलाइन माध्यम
ऑनलाइन माध्यम से CG रोजगार पंजीयन कैसे करे
Online Method विधि से हम घर बैठे लैपटॉप, टेबलेट, कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से कर सकते है जिससे हमारा समय का बचत होगा।
1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/ में जाना है
वेबसाइट लिंक में क्लिक करते ही आप ऊपर दिखाए गए मुख्य पेज में आ जायेंगे। यहाँ आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिख रहा होगा इसमें आपको क्लिक करने है।
2. क्लिक करते ही आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स के रूप में वेब पेज खुल जायेगा जो निचे दिखाए चित्र के अनुसार होगा
इसमें आपको स्टेट डिस्ट्रिक्ट और एक्सचेंज का विकल्प दिख रहा होगा। सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ का चयन करना होगा उसके बाद आपके अपना जिला चयन करना है और जिस जिले से है उनका DE&SEGS, DHAMTARI जिला से है तो मै धमतरी का चयन करूँगा।
आप अपने जिले के हिसाब से चयन कर सकते है उसमे क्लिक करते ही आपको ऑटो मेटिक दिखा देगा। अंतिम में कैप्चा कोड दर्ज करे जो आपके स्क्रीन में दिख रहा होगा। इसके बाद सबमिट में क्लीक कर दे –
CGRojgar Panjiyan कैसे करे ?
3. जैसे ही आप सबमिट में क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा जो निचे दिखाया गया है।
इसमें आपको मांगी गयी समस्त जानकारी जैसे ऊपर चित्र में दिख रहा है भरना है। सभी जानकारी आपके अंक सूचि और वांछित दस्तावेज के हिसाब से भरे।
आपका पहला नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम इसी तरह आपके फादर नाम और मदर नाम को भरना है।
आपका लिंग ( महिला, पुरुष, ट्रांसजेंडर) को सेलेक्ट करना है।
वैवाहिक स्थिति भरना है क्या आप विवाहित है या अविवाहित।
आप को से केटेगरी में आते है भरना है। आपका रहना शहरी है या ग्रामीण इसमें भी सेलेक्ट करना है।
ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि अभिभावक का नाम, किस धर्म से है भरना है।
आपका स्थानीय निवास का पता जैसे ग्रामीण या शहर, तहसील, ग्राम का नाम, वार्ड का नाम, जिला, पिन कोड, अपने क्षेत्र का पुलिस थाना, आपके पहचान पत्र की संख्या इत्यादि भरना पड़ेगा सही – सही।
आपका वर्तमान में लिए गए पासपोर्ट साइज का फोटो को अपलोड करना होगा। इसके बाद Next में क्लीक करना है।
Rojgar Panjiyan Online फॉर्म Successful Recorded
4. जैसे ही आप नेक्स्ट करते है तो आपका फॉर्म सफलता जमा हो जाता है।
5. आपको एक डायलॉग बॉक्स में आपका यूजर नाम और पासवर्ड दिख जायेगा जिसे आप भविष्य के लिए लॉगिन करने के लिए नोट करके रख लेवे।
6. आपके आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके आप शैक्षणिक योग्यता का विवरण भरना होगा।
7. अगर आपके पास कोई एडिशनल जानकारी है तो दिए हुए फिल्ड में भर सकते है।
8. इसके बाद आपके फॉर्म का पावती के लिए X – 10 विकल्प में जाकर प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेवे,
अगर कोई रोजगार पंजीयन का दस्तावेज मांगता है तो आप निकाले हुए फॉर्म की कॉपी करके दे सकते है।
9. फॉर्म भरने के पश्चात आपके जिले के रोजगार कार्यालय में जाकर समस्त दस्तावेजों की मूल कॉपी लेकर सत्यापन करा लेवे,
और मुहर लगवा ले एवं सम्बंधित जाँच अधिकारी का हस्ताक्षर करवा लेवे। तभी आपका फॉर्म मान्य होगा।
10. अगर आपको यह लेख CG Rojgar Panjiyan Kaise Kare – Online, Offline माध्यम पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर कर उनकी मदद कीजिये जिससे वह भी घर बैठे छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन करा सके।
शिक्षा और रोजगार से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते है –
टेलीग्राम ग्रुप लिंक – t.me/cgfreejobalert
8 thoughts on “CG Rojgar Panjiyan Kaise Kare – छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन Online, Offline माध्यम से घर बैठे कैसे करे”