CG ITI Online Application Form Kaise Bhare छत्तीसगढ़ रोजगार एवं प्रशिक्षण आईटीआई 2022-23 के द्वारा विभिन्न संकाओ के ट्रेडो में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है आज हम जानेंगे कि कैसे छत्तीसगढ़ आईटीआई में ऑनलाइन एडमिशन का फॉर्म कैसे भर सकते है।
CG ITI Online Application ( Admission ) Form Kaise Bhare 18+Tips.
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in/online-application-2022 में जाना है।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन 2022 लिंक में क्लीक करना है।
- लिंक में क्लीक करते ही आपको एक विंडो दिखेगा जिसमे Registration फॉर्म दिखेगा।
- इसमें आपको मोबाइल नंबर और आपका पासवर्ड सेट करके सबमिट कर देना है।
- अब पुनः होम पेज में जाकर आप ने जो मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाया था उसके हिसाब से लॉगिन कर लेना है।
- एक्सेप्ट को क्लीक कर लेना है।
- अब आपके सामने 10वी कक्षा पूर्ण विवरण डालना है जो पूछा गया है उनके हिसाब से।
- बोर्ड का नाम, प्राप्तांक, प्रतिशत और उत्तीर्ण वर्ष को भरना है।
- आपका स्थायी पता का विवरण दर्ज करना है।
- अब आपको कहा प्रवेश लेना है आईटीआई संसथान का नाम भरना है जो आपको डैशबोर्ड में दिख जायेगा।
- अब सब भरने के बाद भुगतान वाले पेज में जाकर अपने सुविधा अनुसार-
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर लेना है।
- आपको अपने भुगतान का विवरण देख लेना है और अपने CG Online Admission Application Form का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।
देखिये ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है चित्र के माध्यम से निचे दिया गया है :-
CG ITI Online Application ( Admission ) Form Kaise Bhare – 18+ Pro Tips 2022-23
First Step 01.
Second Step 02
Third Step 03
Forth Step 04
Fifth Step 05
Sixth Step 06
Seven Step 07
Eight Step 08
Nine Step 09
Tenth Step 10
Eleven Step 11
Twelve Step 12
Thirteen Step 13
Fourteen Step 14
Fifteen Step 15
Sixteen Step 16
Seventeen Step 17
Last Step 18
ये सभी स्टेप्स फॉलो करके आप CG ITI Online Admission Form 2022-23 Kaise Bhare को समझ गए होंगे।
अगर आपको कोई परेशानी हो रही है फॉर्म भरने में तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
इन्हे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती
Osme