Aadhar Card Download Online Kaise kare ? 01.Aadhar Card Download by Name and Date of Birth. 02.Aadhar Card Link with Mobile Number. 03.Aadhar Card Status. 04.Download Masked Aadhar Card. E – Aadhar PDF Password. क्या आप भी अपना ई – आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है। आधार कार्ड को नाम और जन्म – तिथि डालकर निकलना चाहते है। या अपने आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल लिंक करना चाहते है ऑनलाइन। अपने हाल ही में आधार कार्ड को बनवाया है या सुधरवाया है उनकी स्टेटस पता करना चाहते है। आप अपना मास्क लगा आधार डाउनलोड करना चाहते है। ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://uidai.gov.in/ की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है।
√ आधार कार्ड डाउनलोड एंड्राइड एप्लीकेशन एप्प्स – क्लीक करे
√ आधार कार्ड डाउनलोड iOS एप्पल एप्लीकेशन एप्प्स – क्लीक करे
यहाँ हम आपको ऊपर सभी सवालों के जवाब और डाउनलोड करने का तरीका बताएँगे। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन इ – आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बहुत ही आसान तरीको से –
E – Aadhar Card Download Online Kaise kare ?
Step 01. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के विभागीय साइट uidai.gov.in में जाना है, निचे जैसे दिया है
Step 02. इसमें आपको गेट आधार में “Download Aadhar” में जाना है
- आधार नंबर में 12 अंको का आपका आधार नंबर डालना है
- अगर आपको मास्क वाला आधार Download Masked Aadhar Card चाहिए तो “I Want Masked Aadhar” में टिक √ कर देना है
- अगर आपको मास्क आधार नहीं चाहिए तो उन्हें टिक मत करिये
- निचे आपको कैप्चा कोड दिया जायेगा उसको खाली स्थान में डालना है
- अब आपके सामने Send OTP में क्लिक करना है
- ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर पंजीयन होना चाहिए तभी आपके मोबाइल नंबर में वन टाइम पासवर्ड आएगा
- OTP को डालने के बाद Enter OTP में क्लिक करना है
- आपके सामने डाउनलोड आ जायेगा आप Aadhar Card Download Online में क्लिक करके पीडीऍफ़ PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।
- इसी प्रकार आप नया आधार कार्ड बनवा रहे है तो आपको एनरोलमेंट नंबर दिए जायेगा
- इस नंबर को डालकर ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
Important Links Download Aadhar Card Online & Status Check –
Aadhar Card Download Link – | Click Here |
New Aadhar Card Status Link – | Click Here |
Update Aadhar Card Status Link – | Click Here |
Aadhar Update History Link – | Click Here |
Aadhar Card Enrollment Center Link – | Click Here |
PVC Aadhar Card Status Link – | Click Here |
Official Website Aadhar Card – | uidai.gov.in |
How to Open E – Aadhar Card PDF File Password आधार पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड क्या होता है ?
आपने आधार कार्ड तो डाउनलोड कर लिया पर एक समस्या आती है की इसको खोलने का पासवर्ड क्या है ? इसको रिमूव कैसे करे ? अनलॉक कैसे करे ? तो चलिए जानते है ई – आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड क्या है –
- मानलो आपका नाम AKASH KUMAR है
- तो आपको अपने नाम का 04 लेटर लेना है
- और आपके जन्म तिथि के वर्ष को डालना है जैसे 1995
Example –
नाम – AKASH KUMAR
जन्म वर्ष – 1995
पासवर्ड – AKAS1995
- अगर आपका नाम तीन अक्षर का है तो तीन लेटर लेना है उसके बाद आपके जन्म वर्ष डालना है।
- यदि आपके नाम में डॉट • है तो आपको डॉट के साथ चार अंक लेना है फिर जन्म वर्ष डालना है।
- इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड के पीडीऍफ़ को अनलॉक कर सकते है।
- अगर कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते है।
आपके बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करे ?
क्या आप जानना चाहते है की आपके आधार कार्ड का उपयोग कौन – कौन से बैंक अकाउंट में चल रहा है, तो आप बहुत ही आसान तरीके से जानकारी को देख सकते है।
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड के विभागीय साइट में जाना है।
- उसके बाद आपको इस लिंक – क्लिक में जाना है।
- अब आप अपने आधार कार्ड के 12 अंको का नंबर दर्ज करना है।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसको डालना डालना है
- फिर आप अपने जितने भी बैंक में आपका आधार कार्ड उपयोग हुआ है सब दिख जायेगा।
Our Official site: CGFreeJobalert.com
Aadhar Card Download करने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीयन ( Mobile Number Registration ) करना बहुत आवश्यक है। नहीं तो आप आधार कार्ड को ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर मोबाइल और ईमेल को पंजीकृत कर सकते है।
इस प्रकार आप Aadhar Card Download Online Kaise kare को समझ गए होंगे। इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी जो आधार से सम्बंधित है बताया गया है। अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगे।
Phone pe costumer care ka number chahie