Short Details : Family Court Durg Recruitment 2023 कार्यालय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) के अंतर्गत रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (वाटरमैन, चोकीदार, फर्राश, माली, स्वीपर ) के पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिको और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। कुटुंब ( परिवार ) न्यायालय दुर्ग ने अपने कार्यालय के लिए वर्तमान में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए यह विज्ञापन अपने ऑफिसियल साईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में 07 जुलाई 2023 को जारी किया है।
Notification of Family Court Durg Bharti 2023
- भर्ती संगठन का नाम – प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, दुर्ग ( छग )
- कुल रिक्तियों की संख्या – 18 पद
- आवेदन मोड – कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स में जाकर डालना होगा।
- नौकरी स्थान -दुर्ग छग.
- ऑफिसियल साइट – https://districts.ecourts.gov.in/durg
Vacancy Details :-
पद का नाम | संख्या |
आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (वाटरमैन, चोकीदार, फर्राश, माली, स्वीपर ) | अनु जाति 03 पद अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद अनारक्षित – 13 पद |
योग – | 18 पद |
शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /स्कूल से कक्षा पाचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु – सीमा || Age-Limit :-
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –
- आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
- पोस्ट जारी होने तिथि : 07 July 2023
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 07/07/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : 31 /07/2023
- माध्यम : ड्राप बॉक्स
- Merit List : Notified
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-
- 05वी की अंकसूची / आधार / पैन / आवेदन फॉर्म
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र / रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
आवेदन शुल्क || Application Fee
- नहीं लगेगा।
आवेदन कैसे करे ? CG Family Court Durg Vacancy 2023-24
आवेदन पत्र के विज्ञापन के साथ सलग्न प्रारुप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनाकं 07.07.2023 से 31.07.2023 के प्रातः 11.00. से लेकर संध्या 05.00.बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का नाम लिखा हो प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत करेंगे।
वेतनमान || Salary Structure :-
- कलेक्टर दर।
महत्वपूर्ण लिंक्स || Family Court Durg Recruitment 2023-2024
आवेदन फॉर्म :- | यहाँ देखे |
विभागीय विज्ञापन :- | अधिसूचना देखे |
विभागीय वेबसाइट :- | districts.ecourts.gov.in |
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
- कौशल एवं शारीरिक परीक्षा / साक्षात्कार
- वरीयता सूची इत्यादि।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-
इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
इसमें आवेदन कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स में डालकर जमा करना होगा।
छत्तीसगढ़ के लेटेस्ट नौकरी यहाँ है :-
- Dantewada Awas Mitra Vacancy 2024: जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छत्तीसगढ़ ) में आवास मित्र की भर्ती
- KVK Jagdalpur Bharti 2024: कृषि विज्ञान केंद्र जगदलपुर, बस्तर ( छ. ग. ) में भर्ती
- CG B.ed D.el.d Online Counselling 2024-2025 | छग. बीएड और डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन 05 अगस्त से
- CG ITI Online Admission 2024-25 | छत्तीसगढ़ के आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
- CG Hostel Warden Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करे डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड
- Ramkrishn Mishan ashram Narayanpur bharti 2024: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में भर्ती
- Durg Awas Mitra Jobs Bharti 2024: जिला पंचायत दुर्ग में आवास मित्र की भर्ती
- CG Pre D.el.Ed and B.Ed Result 2024: सीजी प्री बी. एड. और प्री डी. एल. एड के परीक्षा परिणाम जारी
Sir iska patra apatra list aa gya kya
please visit official site and read more details
Sir meri sister ka