Chhattisgarh me Lekhapal sah Data entry operator ki bharti 2023 कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC ( जलग्रहण प्रकोष्ठ ) जिला – उत्तर बस्तर कांकेर ( छग ) में, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद अनारक्षित और WDT सदस्य ( यांत्रिकी ) के 02 पद ( 01 पद अनु जनजाति और 01 पद अनारक्षित ) के रिक्त कुल 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस रोजगार समाचार में रूचि रखने वाले और पात्र उम्मीदवार 30.04.2023 को सांय 05:30 बजे तक सम्पूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धीरत प्रारूप में डाक के माध्यम से भेज सकते है।
इन पदों में 18420/- रूपये से 31450/- रूपये तक का प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। दिए हुए पदों में सम्बंधित विषय में स्नातक की डिग्री / डिप्लोमा / कंप्यूटर की उपाधि होना आवश्यक है। यह भर्ती संविदा भर्ती है जिसकी अवधि 01 वर्ष तक रहेगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
आवेदन फॉर्म और अधिसूचना देखे | विभागीय साइट
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े ⇒ ग्रुप 01 में जुड़े
Janjgir Champa Chhattisgarh
Data entry operator