रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए बैंक खाता अपडेट आवेदन, 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक, ऐसे करे आवेदन ?

Railway Group D Shulk Vapsi ( Fee Refund ) ke liye Bank Khata Update Aavedan Suchna : ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों से नियमानुसार परीक्षा शुल्क वापस करने हेतु बैंक अकाउंट डिटेल्स एवं IFSC कोड सबमिट कराई गयी थी। विदित हो की आवेदन 4 साल पहले प्राप्त हुए थे तथा इस बीच उम्मीदवारों के खाते के विवरण में कई बदलाव हो सकते है। साथ ही, बैंक द्वारा खाता विवरण की जाँच करते समय यह पाया गया कि एक ही खाता संख्या से बड़ी संख्या में भुगतान किये गए थे। इसके आलावा विभिन्न बैंको के विलय के कारन उनके IFSC कोड बदल दिए गए है इसलिए बैंक खाते की पुनः पुष्टि और नए विवरण लेना आवश्यक है ताकि उम्मीदवार के सही बैंक खाते में धन वापसी की जा सके।

ऐसे बैंक खाता को अपडेट करने के लिए आवेदन करे ?

सीबीटी में शालिम सभी उम्मीदवारों को अपने बैंक खाता का विवरण प्रदान करने की सुविधा के लिए, रेलवे भर्ती बोर्ड ने बैंक खाता विवरण अपडेट करने के लिए एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसइटो पर एक अपडेट बैंक खाता लिंक प्रदान किया जायेगा, जो दिनांक 14/04/2023, सुबह 10 : 00 बजे से 30/04/2023, शाम 05 : 00 बजे तक लाइव रहेगा

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की ( यदि कोई परिवर्तन हो तो ) वे अपने बैंक खाते का विवरण अपडेट करने के लिए इस अवसर का उपयोग करे। निचे दिए हुए लिंक में क्लिक करके घर बैठे अपना बैंक अकॉउंट अपडेट कर सकते है। 

Railway Group D Shulk Vapsi ( Fee Refund ) ke liye Bank Khata Update Aavedan Suchna

Update Bank Account Details || फीस वापसी सुचना हिंदी में देखे 

शिक्षा और रोजगार की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े  ग्रुप 01 में जुड़े 

3 thoughts on “रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए बैंक खाता अपडेट आवेदन, 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक, ऐसे करे आवेदन ?”

  1. Mujhe electrician ki job chahiye main dasvin pass hun ITI pass hun PWD licence hai, kripya Karke aap Hamari madad Kariye job pane mein aapka dhanyvad

    Reply

Leave a Comment