Jila Nyayalay Korba hetu Stenographer Hindi avm sahayak grade 03 ki sidhi bharti : कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा ( छत्तीसगढ़ ) के अंतर्गत स्टेनोग्राफर ( हिंदी ), स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) एवं सहायक ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से, इस विज्ञापन के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 31 मई, 2023 सांय 05 : 00 बजे तक आमंत्रित किया है। इन पदों में योग्यता की बात की जाये तो स्नातक की उपाधि माँगा है और हिंदी एवं अंग्रेजी स्टेनोग्राफर में भी डिग्री / डिप्लोमा माँगा है। वेतनमान न्यूनतम 19500/- रूपये से अधिकतम 91300/- रूपये चयनित अभ्यर्थिओ को प्रतिमाह दिया जायेगा।
स्टेनोग्राफर ( हिंदी ) में 02 पद है, स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) में 02 पद है और सहायक ग्रेड 03 में 28 पद सम्मिलित है। इस रोजगार समाचार में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष, 01 जनवरी 2023 की स्थिति में निर्धारित किया गया है। चयन-प्रक्रिया के लिए पात्र उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा लिया जायेगा और अंतिम में वर्गवार मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार किया जायेगा। निचे आवेदन फॉर्म दिया है क्लिक करके देख सकते है।
आवेदन फॉर्म एवं विज्ञापन | विभागीय वेबसाइट
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े ⇒ ग्रुप 01 में जुड़े
हमारे टेलीग्राम में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert
Happy 😊