SCERT Recruitment 2022 : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर छ.ग. के अंतर्गत विद्यालय नेतृत्व अकादमी में कनिष्ठ सलाहकार हेतु विज्ञापन जारी किया है । इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन फॉर्म भर सकते है। रिक्तियों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
√ पद जारी होने की तिथि :- 25 दिसंबर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Adv. SCERT Bharti 2022-2023
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर छ.ग. में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Junior Consultant at School Leadership Academy दिख जायेगा
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को कार्यालय Director – SCERT CG, BTI Ground Campus, Shankar Nagar, Raipur CG Pin Code – 492007 के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
SCERT Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SCERT Recruitment 2022 – 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे।