PMKSY Kanker Recruitment 2022-2023 : छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (WCDC) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभांडी रायपुर के पत्र क्रमांक /668/CGSWMA/2022 रायपुर दिनांक 29.09.2022 एवं 735/CGSWMA/2022 से प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु परियोजना स्तर पर एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाए गये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं विशेष योग्यता सहित वांछनीय अहर्ताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 31.12.2022 को सांय 05:30 बजे तक सम्पूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते है.
√ पद जारी होने की तिथि :- 21 दिसंबर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Adv. PMKSY Kanker Bharti 2022-2023
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण प्रकोष्ठ उ.ब. कांकेर छग. में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना PMKSY-WDC Vigyapan दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को उप संचालक कृषि जिला उत्तर बस्तर कांकेर छग. के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
कांकेर जलग्रहण प्रकोष्ठ रोजगार समाचार में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार PMKSY KankerRecruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे।