SAGES Khairagarh Chhuikhadan Gandai Recruitment 2022 : खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में संचालित 04 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक बैकलॉग रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी योग्यताधरी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है | आवेदन पत्र कार्यालय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपास्थित होकर जमा कर सकते है. अंतिम तिथि 20.01.2023 तक अपरान्ह 05:00 बजे निर्धारित है उसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
√ पद जारी होने की तिथि :- 09 जनवरी 2023
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक / स्वं
SAGES Khairagarh Chhuikhadan Gandai Jobs Bharti 2023-2024
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Khairagarh-Chhuikhadan-GandaiVigyapan दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Shiksha Vibhag Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai Bharti 2023 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SAGES Khairagarh Chhuikhadan GandaiRecruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। इसके सम्बन्ध में कुछ भी सवाल हो तो हमें कमेंट करे। इस पोस्ट अपने मित्रो को शेयर जरूर करे। शेयर बटन निचे है।