CGPSC Full Form | सीजी पीएससी का फुल फॉर्म क्या है ?

CGPSC Full Form is – Chhattisgarh Public Service Commission. हिंदी में इसे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है। यह एक भारत के छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की संस्था है। सीजी पीएससी विभिन्न सिविल सेवाओं और विभागीय पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसकी स्थापना 03 मई 2001 को की किया गया था। इसका हेडक्वाटर – नार्थ ब्लॉक, सेक्टर – 19, नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़ है। CGPSC का मूल विभाग Union Public Service Commission ( UPSC ) है। विभागीय वेबसाइट – https://psc.cg.gov.in/ है। ऑनलाइन आवेदन और प्रवेश पत्र के लिए वेबसाइट – online.ecgpsconline.in/ है।

CGPSC Full Form

CGPSC Full Form

 विभाग का नाम –  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
 मुख्यालय –  रायपुर छग.
 स्थापना –  03 मई 2001
 सेवाएं – –  सिविल सेवा परीक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा, CG Govt Jobs 
 विभागीय वेबसाइट – https://psc.cg.gov.in/

इस लेख के संबंध में कोई भी सवाल हो तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। रोजगार और शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़ सकते है। टेलीग्राम लिंक – https://t.me/cgfreejobalert .

3 Comments

Leave a Comment