Narayanpur Anganbadi Kendro me Sahayika pad Par Bharti : बाल विकास परियोजना बेनूर, नारायणपुर के अंतर्गत ग्रामो में संचालित नवीन एवं पुराने आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका की नियुक्ति किया जाना है. इसी ग्राम के इक्षुक महिला उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय बेनूर में स्वं अथवा पंजीकृत डाक से 10 मई 2023 तक आमंत्रित किया है। इसके लिए 10वी/12वी पास होना चाहिए। वेतन नियमानुसार दिया जायेगा।
Leave a Comment