Chhattisgarh Ambulance Driver and Medical Staff Bharti 2023 | जिला रोजगार अवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में रोजगार मेला का आयोजन 02 मई 2023 को किया जायेगा. रोजगार मेला के माध्यम से जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस ( आई ) प्रा. लिमिटेड रायपुर के लिए ईएमटी 15 पद, पायलेट ( एम्बुलेंस ड्राईवर ) के लिए 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता जी.एन.एम. बीएससी नर्सिंग, एमपीएचडब्लू होनी चाहिए. पायलेट ( एम्बुलेंस ड्राईवर ) के लिए 10वी / 12वी पास और साथ में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए. इस रोजगार समाचार में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 02 मई 2023 को सुबह 11:00 बजे उपस्थित होकर नौकरी का अवसर प्राप्त कर सकते है.