Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Recruitment 2023 : कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग, “मिशन शक्ति” रायगढ़ में निकली कार्यालयीन पदों पर सीधी भर्ती, देखे इन पदों की योग्यता

Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Recruitment 2023 : भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओ के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब ( SHWE ) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र, हब ( DHEW ) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु,  स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 07/11/2023 है।

Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Recruitment 2023

विज्ञापित पदों का विवरण श्रेणी वार निम्नानुसार है :-

01. जिला मिशन समन्वयक – 01 पद अनारक्षित

02. जेंडर विशेषज्ञ – 01 पद अनारक्षित, 01 पद अनु जनजाति

03. वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ – 01 पद अनारक्षित, 01 पद अनु जनजाति

04. कार्यलय सहायक – 01 पद अनारक्षित

05. डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद अनारक्षित

06. मल्टी टास्क स्टाफ – 01 पद अनारक्षित

कुल पदों की संख्या – 08 पद

आयु – सीमा – 

जिला मिशन समन्वयक तथा जेंडर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी छूटों को मिलकर अधिउकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शेष अन्य पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 से अधिक न हो । सभी छूटों को को मिलकर अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान –

चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 11720/- रूपये और अधिकतम 31450/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जावेगा, किन्तु पदों के हिसाब से वेतन अलग – अलग दिया जावेगा। इसके लिए विभागीय विज्ञापन को देख सकते है।

शैक्षणिक योग्याताये –

01. जिला मिशन समन्वयक – समाज शास्त्र / जीव विज्ञान / पोषण / स्वास्थ्य / प्रबंधक / समाज कार्य / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री बीए ( समाज शास्त्र / सामाजिक कार्य, बीएसडब्लू, बीएससी, क्लिनिकल एंड न्यूट्रिशन, बीएससी, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, बीए, पब्लिक हेल्थ, बीबीए, रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस, बी.एच.एम.एस. )

02. जेंडर विशेषज्ञ – सामाजिक कार्य / अन्य समाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री।

03. वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ – अर्थशास्त्र / बैंकिंग / अन्य सामान्य कार्य में स्नातक डिग्री

04. कार्यलय सहायक – लेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक / डिप्लोमा, जिसमे लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।

05. डाटा एंट्री ऑपरेटर – स्नातक उपाधि के साथ कंप्यूटर कार्य / आईटी अन्य क्षेत्रों का ज्ञान।

06. मल्टी टास्क स्टाफ -किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05/10/2023 

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07/11/2023 

अभ्यर्थी द्वारा आवेदन माध्यम – डाक / स्पीड पोस्ट से 

उम्मीदवार इसमें आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

आवेदन पत्र दिनांक 07/11/2023 तक कार्यालयीन समय सांय 05:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़ ( छग ) पिन – 496001 में निर्धारित तिथि तक भेज सकते है।

निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन फॉर्म को डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित किया हुआ आवेदन ही स्वीकार किया जायेगा।

चयन – प्रक्रिया कैसे होगा –

वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 60 अंक।

अन्युनतम अनुभव के पश्चात प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिए जायेंगे, अधिकतम 18 अंक।

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जायेंगे।

उपरोक्त तीनो बिंदुओ के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मेरिट तैयार कर कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जावेगा। कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे।

अभ्यर्थियों के चयन में मेरिट सूची में सामान होने की दशा में उम्र में वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं छग के मूल निवासी में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित की जावेगी।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे | विभागीय विज्ञापन देखे | विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment