IGKV Recruitment 2023 : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अधीन संचालित नवीन महाविद्यालयों में निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति के लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 12/11/2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते है।
रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
( अ ) बैकलॉग रिक्तियों हेतु
01. सहायक वर्ग – तीन – 04 पद अनु जनजाति, 01 पद अनारक्षित
कुल – 05 पद
वेतनमान – 19,500/- से 62,000/- लेवल 04
( ब ) नियमित भर्ती हेतु
01. प्रयोगशाला तकनीशियन – अनारक्षित – 13 पद, अनु जाति – 04 पद, अनु जनजाति – 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद
कुल – 31 पद
वेतनमान – 28,700/- से 91,300/- लेवल 07
02. प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी – दो – अनारक्षित – 12 पद, अनु जाति – 04 पद, अनु जनजाति – 09 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद
कुल – 29 पद
वेतनमान – 25,300/- से 80,500/- लेवल 06
03. सहायक वर्ग – 3 – अनारक्षित – 03 पद, अनु जाति – 01 पद, अनु जनजाति – 03 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद
कुल – 09 पद
वेतनमान – 19,500/- से 62,000/- लेवल 04
Total vacancy – 74 Post
शैक्षणिक योग्यताये –
प्रयोगशाला तकनीशियन – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी न्यूनतम 55% अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी ( कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेक्नोलॉजी ) अथवा बी. टेक. ( कृषि अभियांत्रिकी ) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि।
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी – दो – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि।
सहायक वर्ग – 3 –
01. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण।
02. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
03. हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5, 000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति ( गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा ली जावेगी )
आयु – सीमा :-
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष के कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के अनु जाति, अनु जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों को उच्चतम आयु – सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छुट प्रदान की जावेगी। सभी छुट मिलकर उच्चतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क :-
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – 600/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनु जनजाति – 300/- रूपये
आवश्यक शुल्क नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड विकल्पों के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 04/10/2023
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 12/11/2023 रात्रि 11:59 बजे तक
फॉर्म भरने हेतु वेबसाइट लिंक – https://igkv.ac.in/
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
आवेदन फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट https://igkv.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है।
फॉर्म भरते समय आवेदक को अपनी सम्पूर्ण जानकारी जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर और अपना निवासी सही – सही भरे जिससे भविष्य में होने वाली परीक्षाओ की जानकारी को आपके पते में भेजा जा सके या ऑफिसियल साईट में देख सकेंगे।
आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात भरे हुए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास जरुर रखे। इससे भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु काम आएगा।
चयन – प्रक्रिया :-
लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / स्किल टेस्ट इसमें से विभाग द्वारा इसमें जो भी हो आयोजित कराया जा सकता है। इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के सुचना पटल में देखा जा सकता है।
Also Check – Font Changer Look Like Your Social Expression.
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म भरे लिंक..
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल – https://t.me/cgfreejobalert
i like this blog idea
looking nice i am very impress