Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Recruitment 2024 | महिला बाल विकास विभाग नारायणपुर भर्ती

कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर ने जिला समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विषेशज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्क स्टॉफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Recruitment 2024 जारी किया है। इसके अनुसार उक्त रिक्तियों के 08 पदों पर भर्ती की जानी है। इक्षुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से भेज सकते है।

Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Recruitment 2024

Vacancy Details Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Recruitment 2024 :- 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक01
जेंडर विशेषज्ञ02
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विषेशज्ञ02
कार्यालय सहायक01
डाटा एंट्री ऑपरेटर01
मल्टी टास्क स्टॉफ01
कुल 08 पद 

readcg mahtari vandan yojana 2024

शैक्षणिक योग्यताएँ Eligibility Criteria :-

  1. 10वी / 12वी / डिप्लोमा / डिग्री की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ  Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 05 Feb 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/02/2024 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 07/03/2024
  4. माध्यम : dak / speed post
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Vacancy 2024

आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित किया जाना है। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन पत्र दिनांक 07/03/2024 तक कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बल विकास विभाग, कलेक्ट्रेट के सामने, जिला – नारायणपुर ( छग ) में प्रेषित कर सकते है।

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 11,720/-
  • Maximum: 31,450/-

महत्वपूर्ण लिंक्स CG Mahila Bal Vikas Vibhag Narayanpur Recruitment 2024

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment