Home » CG Jobs » Livelihood College Balodabazar Recruitment 2023 | लाइवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ( छग. ) भर्ती
Livelihood College Balodabazar Recruitment 2023 | लाइवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ( छग. ) भर्ती
Livelihood College Balodabazar Recruitment 2023 जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अंशकालीन अतिथि प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 18.01.2023 को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छग. कलेक्टर परिसर, कक्ष न. 70 में आमंत्रित किया जाता है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 04 जनवरी 2023
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Livelihood College Balodabazar Bharti 2023
परियोजना कार्यालय, लाइवलीहुड कॉलेज बलौदाबाजार छग. में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Guest InstructorVigyapan दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी ग्राम सकरी, जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Livelihood College Jobs 2023 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Livelihood College BalodabazarRecruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।
Leave a Comment