Ayurved College Raipur Yog Sahayak Recruitment 2023 कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथिक (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक /15/02/रा.आ.मि. /2016/2122 दिनांक 16 मई 2016 के परिपेक्ष्य में कार्यालय शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के अधीन राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित योगा वेलनेस सेंटर में योग सहायक (संविदा) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 06.01.2023 तक आमंत्रित जाते है. रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-
√ पद जारी होने की तिथि :- 19 दिसंबर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Ayurved College Raipur Yog Sahayak Bharti 2022-2023
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Ayurved College Raipur Yog Sahayak Vigyapan दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को शासकीय जिला आयुर्वेद रायपुर कॉलेज छग. पिन कोड – 492010 के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Ayurveda College Raipur Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Ayurved College Raipur Yog Sahayak Recruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। इसके सम्बन्ध में कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें निचे कमेंट करे।