Health Vibhag Bemetara Recruitment 2023 | स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Health Vibhag Bemetara Recruitment 2023 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बेमेतरा छग में तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 मई 2023 से 13 जून 2023 के मध्य रात्रि 12:00 बजे तक https://cmho.jobsbemetara.com/ लिंक पर आमंत्रित किये जाते है :-

Health Vibhag Bemetara Recruitment

Short Notification Details Health Vibhag Bemetara Bharti 2023

  • भर्ती संगठन का नाम – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बेमेतरा छग
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 70 पद
  • पदों का विवरण – विभिन्न पद
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन
  • नौकरी स्थान – बेमेतरा, छग.
  • ऑफिसियल साइट – https://bemetara.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Health Vibhag Bemetara Vacancy Details :- 

पद का नाम संख्या 
भेषजज्ञ वर्ग -दो ( फार्मासिस्ट ग्रेड 02 )11 पद
ड्रेसर वर्ग – एक19 पद
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष”32 पद
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “महिला”06 पद
लैब असिस्टेंट01 पद
ड्रेसर वर्ग – दो01 पद
योग 70 पद

बेमेतरा जॉब्स डिटेल्स

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. 10वी / 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  2. सम्बंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
  3. पदों के हिसाब से अधिक विवरण विज्ञापन में संलग्न है।

आयु – सीमा || Age Criteria :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 30 May 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 30/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 13/06/2023 12:00 PM
  4. माध्यम : Online
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन
  6. रंगीन फोटो
  7. हस्ताक्षर इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? Health Vibhag Bemetara Vacancy 2023-24 

  1. बेमेतरा के सरकारी जॉब पोर्टल https://cmho.jobsbemetara.com/ में जाना है
  2. इसमें अप्लाई नाऊ का बटन दिया है उसमे क्लिक करना है
  3. आपके सामने cmho bemetara लिंक दिखेगा उसमे क्लिक करना है
  4. क्लिक करते ही आपके सामने सभी दिए हुए पदों का आवेदन फॉर्म भरने का लिंक दिखने लगेगा
  5. आप जिस भी पदों में आवेदन करना चाहते है या एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनमे क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भर सकते है
  6. आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपके सामने आपका आवेदन जमा कर लिया गया है करके आएगा
  7. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट करके अपने पास भविष्य के लिए रख लेवे।

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 18,000/-
  • Maximum: 80,500/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || Health Vibhag Bemetara Recruitment 2023

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक :- Apply Online
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- bemetara.gov.in

स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • Merit List
  • Document Verification
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

1 thought on “Health Vibhag Bemetara Recruitment 2023 | स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment