छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते का दूसरा किश्त 31 मई को आएगा, 1 लाख 5 हजार 395 युवाओ के खातों में आएगा राशि

Chhattisgarh me berojgari bhatte ka dusra kist 31 may 2023 ko aayega | बेरोजगारी भत्ता का दूसरा क़िस्त आज यानि 31 मई को आएगा, युवाओ में ख़ुशी का लहर :-

Chhattisgarh me berojgari bhatte ka dusra kist 31 may 2023 ko aayega 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 31 मई बुधवार को 1 लाख 5 हजार 395 युवाओ के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपये की बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण करेंगे। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 68 हजार 185 युवाओ को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रूपये की राशि अंतरित की गई थी।

इस बार बेरोजगारों को दूसरी किश्त की राशि दी जा रही है। CG Berojgari Bhatta 2nd kist 31 may 2023 को आएगा। 

इस महीने में बेरोजगारी भत्ते के बहुत से पात्र अभ्यर्थी पाए गए है उन्हें भी मई महीने में भत्ते की राशि प्रदान किया जायेगा। जिसके आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि है या वे सत्यापन में नहीं पहुँच पाए है उनके लिए विभाग के पोर्टल में विकल्प दिया गया है जिससे अभ्यर्थियों के समस्या का समाधान हो सके।

1701 युवाओ का प्रशिक्षण भी आरम्भ – युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर रहे है तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है ताकि उन्हें नौकरी और व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओ का प्रशिक्षण आरम्भ हो चूका है। लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

latest Jobs chhattisgarh :-

6 thoughts on “छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते का दूसरा किश्त 31 मई को आएगा, 1 लाख 5 हजार 395 युवाओ के खातों में आएगा राशि”

Leave a Comment