Forest Circle Kanker Recruitment 2024 | वनमंडल कांकेर वृत्त में भर्ती

Forest Circle Kanker Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ राज्य, शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कांकेर वृत्त के अधीन कार्यालयों / वनमंडलो में वनरक्षक ( खेल कोटे ) के कुल 06 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलो में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। जो भी कैंडिडेट इसमें आवेदन करना चाहते है, वे 17/02/2024 to 12/03/2024 तक डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Forest Circle Kanker Recruitment 2024

इन्हे भी देखे – बिलासपुर वनरक्षक भर्ती 

Vacancy Details Forest Circle Kanker Recruitment 2024

पदनाम  आरक्षित खेल कोटा
वनरक्षक ( खेल विद्या – कबड्ड़ी  )महिला – 03 | पुरुष – 03
कुल06 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ:-

  1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से हायर सेकेंडरी 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण

आयु – सीमा:-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ / Forest Circle Kanker Vacancy 2024 :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 17 Feb 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17/02/2024 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 12/03/2024
  4. माध्यम : Dak
  5. Merit List : Notified

महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. सम्बंधित खेल प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क –

  • नहीं लगेगा।

निवासी – उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करे / Forest Circle Kanker Jobs 2024 

उम्मीदवार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- दिनांक 12/03/2024 को शाम 05:00 बजे तक वनमंडलाधिकारी कांकेर वनमंडल, कांकेर , जिला – कांकेर ( छग ) पिन-494334 में आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के ही माध्यम से जमा कर सकते है।

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 19,500/-
  • Maximum: 62,000/-
  • लेवल – 04 के अनुसार।

वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम शारीरिक प्रमाप निम्नानुसार होगा –

पुरुष अभ्यर्थी के मामले में 04 घंटे में 25 किलोमीटर की दुरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में 04 घंटे में 14 किलोमीटर की दुरी पैदल पूर्ण करनी होगी।

शारीरिक प्रमाप पुरुष अभ्यर्थी महिला अभ्यर्थी
ऊंचाई –
अनु जनजाति के लिए152 सेमी145 सेमी
अन्य वर्ग के लिए163 सेमी150 सेमी
सीमा सामान्य79 सेमी न्यूनतम
सीने का फुलाव05 सेमी न्यूनतम

महत्वपूर्ण लिंक्स –

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :-अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-forest.cg.gov.in

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा Forest Circle Kanker Recruitment 2024 ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment