CG Teeka Certificate Download & Registration Online : क्या आप छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी है। क्या अपने कोरोना के वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, या कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीयन करना चाहते है। तो आपको इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ या सम्पूर्ण भारत के लिए कोरोना वैक्सीन पंजीयन और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताएँगे।
सबसे पहले हम छत्तीसगढ़ राज्य के CG Teeka सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया cgteeka.cgstate.gov.in/ के बारे में बताएँगे, जिससे आप आसानी से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है वो भी आसान तरीको से।
सीजी टीका विभागीय वेबसाइट – https://cgteeka.cgstate.gov.in
CG Teeka Certificate Download Online Process Step by Step –
- सबसे पहले आपको सीजी टीका के विभागीय वेबसाइट https://cgteeka.cgstate.gov.in/ में जाना है
- आपके सामने ऊपर में दो विकल्प दिखने लगेगा केन्द्रवार प्रमाण पत्र प्राप्त करे | मोबाइल / पंजीयन क्र. से प्रमाण पत्र प्राप्त करे
- इन दोंनो विकल्प में से जो भी आपको सरल लगता है उन पर क्लिक करे,
- जैसे आपने मोबाइल नंबर / पंजीयन क्रमांक में क्लिक करते है तब आपके सामने ये विकल्प आएंगे –
- चित्र में आपको पंजीकरण क्रमांक दर्ज करे या मोबाइल नंबर दर्ज करे ऑप्शन दिख रहा होगा। अगर आपके पास पंजीकरण नंबर है तो डाल सकते है अन्यथा आप वैक्सीन लगाते समय जिस मोबाइल नंबर को दिए थे उन्हें आप डाले और निचे जो कैप्चा कोड दिया जायेगा उन्हें भरकर Submit के बटन में क्लिक कर दे।
- अब जैसे ही आप सबमिट में क्लिक करेंगे आपका नाम, पंजीयन क्रमांक और प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक खुल जायेगा।
- आप अंतिम में डाउनलोड करे में क्लिक करके अपना CG Teeka Certificate Download कर सकते है।
cgteeka.cgstate.gov.in Certificate Download 2021
- अब हम दूसरे विकल्प केन्द्रवार प्रमाण पत्र प्राप्त करे से सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे –
- इस विकल्प में क्लिक करना है
- कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर लेना है। आपके सामने ये विकल्प दिखेंगे –
- इसमें आपको टीकाकरण की तारीख, जिला और टीकाकरण केंद्र डालना होगा।
- आपके सामने पूरा लिस्ट खुल जायेगा जिस दिन अपने टिकाकरण करवाये थे।
- अपना नाम पेज को निचे करके ढूंढ लेना है।
- उसके साइड में आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का विकल्प दिखा जायेगा।
- अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड करके सेव करके रख लेना है।
Cowin Registration Process in Hindi Step by Step
- यहाँ कोरोना वैक्सीन डोज़ लगाने के लिए पंजीयन के प्रोसेस के बारे में बताएँगे –
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ में जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पंजीयन करने का पहला स्टेप आ जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके गेट ओ.टी.पी. में क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल में आये OTP को डाल लेना है और आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पूरा पंजीयन फॉर्म खुल जायेगा।
- आपके पास जो भी फोटो आईडी प्रूफ है जैसे Pan Card, Adhar Card या ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य उसका विवरण डाल लेना है।
- आपका जन्म तिथि और लिंग का विकल्प चयन कर लेना है।
- फिर आगे आपसे मांगी गयी समस्त जानकारी को भरनी है और आपके पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- इस प्रकार आप Co – win का Vaccine Registration Process कर सकते है।
इन्हे भी देखे – पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक कैसे करे
अगर आपको सी.जी. टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने कोई भी परेशानी हो तो विभागीय वेबसाइट में दिए गए टोल फ्री नंबर में कॉल करके समाधान ले सकते है। इस लेख में आपको CG Teeka Certificate Download कैसे करे और Registration कैसे करे के बारे में बताया गया है। फिर भी अगर आपको कोई परेशनी हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम सपके सवालो का जवाब अवश्य देंगे।
Ye website kaam nahi kar rahi hai
dusri me try kare jo diya hai site me