CG Caste Income Residence Certificate Check Online & Download छ.ग.

CG Caste, Income, Residence Certificate : छत्तीसगढ़ राज्य के जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्र की स्थिति को कैसे आप देख सकते है और जो प्रमाण पत्र अनुमोदित हो गया है, उसे कैसे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। सम्पूर्ण जानकारी दिया है। अगर आपको छत्तीसगढ़ जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए अपने चॉइस सेण्टर या सरकारी विभाग में आवेदन कर लिए है, और आपको जानना है की आपका आवेदन की स्थिति क्या है ? आपका प्रमाण पत्र कब तक बन जायेगा ? या कोई प्रमाण पत्र में गड़बड़ी है। ये सभी जानकारी आप आवेदन की स्थिति विकल्प में जाकर देख सकते है।

हम यहाँ पर निम्न जानकारी साझा किये है –

CG Caste Certificate Download, CG Income Certificate Download, CG Residence Certificate Download Etc. कैसे करे ?

CG Caste Income Residence Certificate Check Online & Download

CG Caste Income Residence Certificate डाउनलोड कैसे करे पूरी जानकारी

प्रमाण पत्र सेवाएं :-जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि
राज्य / डिस्ट्रिक्ट :-छत्तीसगढ़ राज्य
आवश्यक दस्तावेज :-5वी, 8वी, 10वी का मार्कशीट, दाखिला प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, घोषणा पत्र, आवेदन फॉर्म, बी – 1, मिशल रिकॉर्ड या 50 वर्ष पूर्व का दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।
सेवा वर्ष :-1 नवंबर 2000 से अब तक
सम्पर्क सूत्र :-Phone – 0771-4013758

E-mail – [email protected]

आवेदन मोड :-ऑनलाइन Mode
विभागीय वेबसाइट :-edistrict.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ राज्य के जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्र को कैसे डाउनलोड और उसका आवेदन की स्थिति को निम्न तरीको से देख सकते है :-

#1. सबसे पहले आपको विभाग के वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in में जाना है।

CG Caste Income Residence Certificate Download

#2. इसके बाद आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल जायेगा। सबसे निचे में आवेदन की स्थिति पेज में जाना है। जैसे ऊपर दिखाया गया है चित्र में। इसमें हरा रंग के जो चित्र है उसमे आपको क्लीक करना है तो निम्न डैशबोर्ड खुल जायेगा –

CG Caste Income Residence Certificate Check Online Download

#3. अब आपके सामने आवेदन की स्थिति / Track Application का विकल्प दिखेगा जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है। अगर आपके पास आवेदन सन्दर्भ क्रमांक / Application Reference Number है तो आप उसको दर्ज करके आपके CG Caste, Income, Residence Certificate की जाँच कर सकते है।

अगर आपका आवेदन अनुमोदित हो गया है तो आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है। अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि है तो उसे सुधार कर पुनः आवेदन कर सकते है।

#4. ऊपर बताये गए तरीको से आप Chhattisgarh State Caste, Income, Residence Certificate को आसानी से स्थिति चेक और अनुमोदित प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको किसी भी प्रकार से समस्या आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब जरूर देंगे।

इन्हे भी देखेछत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन कैसे करे 

4 thoughts on “CG Caste Income Residence Certificate Check Online & Download छ.ग.”

  1. Residence certificate nhi bana pa rha hai
    Kyuki mere pas residince certificate ke liye koi 15 years tk ki sabut nhi hai
    To ky mera residence certificate nhi bana payega

    Reply

Leave a Comment