Income Tax India Recruitment 2021 | आयकर विभाग में भर्ती

Income tax india recruitment 2021

Income Tax India Recruitment 2021 : मुख्य आयकर आयुक्त, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने इनकम टैक्स ऑफिसर( Income Tax Officer), टैक्स असिस्टेंट ( Tax Assistant ) और स्टेनोग्राफर ग्रेड II ( Stenographer Grade II ) पदों के लिए विभिन्न खेलोके उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए है। जो उम्मीदवार इस रोजगार समाचार में रूचि रखते है वे निचे दिए गए समस्त जानकारी का अवलोकन करके, निर्धारित तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते है।

आयकर विभाग भर्ती यह भर्ती खेल श्रेणी के अंतर्गत है। इसलिए आवेदन भरने से पहले सभी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का अध्ययन जरूर करे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार आवेदन सम्बन्धी निचे विवरण देख सकते है।

संछिप्त विवरण Income Tax India Recruitment 2021.

पदों का नाम:-आयकर निरीक्षक, कर सहायक, स्टेनोग्राफर ग्रेड II 
कुल पदों की संख्या:-08 पद कुल।
नौकरी स्थान:-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़।
पद की श्रेणी:-स्थायी। ( Income Tax India Recruitment )
भर्ती विभाग का नाम:-आयकर विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़।
आवेदन प्रक्रिया:-ऑफलाइन।
विभागीय विज्ञापन:-क्लिक करे। 
विभागीय वेबसाइट:-क्लिक करे। 

पदों का विवरण ( श्रेणी )

  1. आयकर निरीक्षक – 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग। 
  2. कर सहायक – 06 पद। 03 पद अन्य पिछड़ा वर्ग। 03 पद अनारक्षित। 
  3. स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 01 पद अनु जाति। 
  4. कुल पदों की संख्या – 08 पद

वेतनमान ( Income Tax India Recruitment )

  1. आयकर निरीक्षक – 44,900/- 7th Pay Scale
  2. कर सहायक – 25,500/- 4th Pay Scale
  3. स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 25,500/- 4th Pay Scale

आयु सीमा Age Limit 

आयु सीमा की गणना 02 जनवरी 2021 की स्थिति में करे।

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु – 27 से 30 वर्ष है।
  • पदों के हिसाब से आयु अलग – अलग है।
  • आयु – सीमा में छूट निम्न है –
  • सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग – 05 वर्ष।
  • अनु जाति / अनु जनजाति – 10 वर्ष।
  • ( उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार )
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे।

शैक्षणिक योग्यताएँ Qualifications

( आयकर निरीक्षक ) हेतु

  • किसी प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि या समकक्ष होना चाहिए।
  • अधिसूचना देखे। अन्य जानकारी हेतु।

( कर सहायक ) हेतु 

  • किसी प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि होना चाहिए।
  • कंप्यूटर टाइपिंग में 8000 की प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए।

( स्टेनोग्राफर ग्रेड II ) हेतु 

  • 12 वी पास या समकक्ष।
  • श्रुतिलेखन :-10 मिनट तक 80 शब्द की प्रति मिनट गति।
  • प्रतिलेखन :- 50 शब्द प्रति मिनट ( अंग्रेजी ) या 65 शब्द प्रति मिनट ( हिंदी ) केवल कंप्यूटर पर।

अधिमान्य खेलो की सूचि जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है –

  1. खेलकूद ( एथलेटिक्स )
  2. बैडमिंटन
  3. निशानेबाज
  4. तैराकी
  5. टेनिस बाल
  6. स्क्वाश।

आवेदन कैसे करे How To Apply

आवेदन फॉर्म निम्न परूप में भेजे:-

सम्बोधित किया जाये :- उप आयकर आयुक्त ( मुख्या :- कार्मिक/प्रशा )

( प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ( मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ) आयकर भवन, 48, अरेरा हिल्स, होशंगाबाद रोड, भोपाल- 462001) पर डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वम उपस्थित होकर 02 फरवरी 2021 तक प्रेषित करे।

लिफाफे पर आपका पोस्ट का नाम को स्पष्ट लिखे। और खेल का नाम भी अंकित करे।

ये तो डाक के माध्यम से हो गया।

( CG Job Alert Vacancy details ):- 

आप निम्न ईमेल के माध्यम से भी आवेदन को पीडीऍफ़ बनाकर निम्न में भेज सकते है :-

 Email : Pccit.mpcg.sports.recruit@incometax.gov.in 

इस फॉर्म Income Tax India Recruitment 2021 से सम्बंधित जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।

Leave a Comment