Google Input Hindi Tools Download kaise kare ? Offline गूगल इनपुट हिंदी

google input hindi tools download kaise kare

Google Input Hindi Tools Download kaise kare क्या आप भी गूगल हिंदी इनपुट टूल्स डाउनलोड कर ऑफलाइन उपयोग करना चाहते है। क्या आप भी कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, नोटपैड और पावर पॉइंट में हिंदी टाइपिंग ऑफलाइन करना चाहते है। तो आज मै बताऊंगा की गूगल हिंदी इनपुट टूल को कैसे ऑफलाइन डाउनलोड करे और कैसे इनस्टॉल करे ?

आज के इस डिजिटल युग में हर कोई अपने कार्य को जल्दी और सुविधा के साथ करना चाहते है। इसमें से एक है Google Hindi Input टूल्स जो की हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन हिंदी भाषा में लिखने में काफी मदद करता है। इसलिए आज मै बताऊंगा की गूगल हिंदी इनपुट टूल्स को कैसे डाउनलोड करे ? और इंस्टाल भी।

Offline Google Input Hindi Tools Download kaise kare ?

इनपुट क्या है ?यह हिंदी और अंग्रेजी लिखने का ऑफलाइन टूल्स है।
यह किस भाषा को ट्रांसलेट करता है ? अंग्रेजी से हिंदी भाषा को।
इसे डाउनलोड कैसे करे ?Google Input Hindi Tools निचे डाउनलोड लिंक दिया गया है।
हिंदी इनपुट टूल्स का उपयोग:-माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, नोटपैड।
हमारे विभागीय वेबसाइट:-https://cgfreejobalert.com/

गूगल इनपुट हिंदी टूल्स डाउनलोड कैसे करे ?

( आपको यहाँ दो डाउनलोड लिंक्स बताऊंगा जिसमे आप जा कर डाउनलोड कर सकते है ) 

पहला लिंक्स डाउनलोड करेक्लिक करे 




दूसरा लिंक्स डाउनलोड करे – क्लिक करे 

  • अब हिंदी इनपुट टूल्स डाउनलोड कर लेने के बाद उसे निम्न तरीको से इंसटाल कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको इनपुट टूल्स को डबल क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा।
  • इसमें रन और कैंसिल दिया होगा।
  • तो आपको इसमें रन पर क्लीक कर लेना है।
  • कुछ सेकड़ो में यह आपके कंप्यूटर में Install हो जायेगा।
  • अब आप अपने कंप्यूटर को एक बार रीस्टार्ट कर ले।
  • google input tools hindi
  • अब आप देखेंगे की कंप्यूटर के राइट के कोने में एक छोटा सा टैब बन के आ गया होगा।
  • पहले ये इंग्लिश में होगा लेकिन आप वहां पर क्लिक करके हिंदी को सेलेक्ट कर सकते है।
  • या फिर शॉर्ट कीय Alt + Shift बटन दबाकर इसके भाषा को आसानी से बदल सकते है।

अगर आपको Google Input Hindi Tools इनस्टॉल और डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट में अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का उत्तर जरूर देंगे। आपको यह पोस्ट Google Input Hindi Tools Download kaise kare समझ में आ गया होगा। आशा करता हु की आप अब हिंदी टाइपिंग ऑफलाइन कर सकते है।

1 thought on “Google Input Hindi Tools Download kaise kare ? Offline गूगल इनपुट हिंदी”

Leave a Comment