Yoga Instructor Balodabazar Recruitment 2023 जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में योग प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान किया गया है। फलस्वरूप जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में प्रतिदिन योगाभ्यास कराने हेतु योग प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से आवेदन को भेज सकते है।
समस्त आवश्यक सहपत्रो सहित पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ( छग ), कक्ष क्रमांक 90, प्रथम तल, संयुक्त जिला कार्यालय, जिला बलौदाबाजार छग के नाम से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 18-04-2023 सांय 05 :00 बजे तक अथवा उसके पूर्व प्रेषित कर सकते है।
वेतनमान Salary :-
Indian Rupees INR. Monthly Basis,
Minimum: 8,000/-
Maximum: 8,000/-
Grade Pay: Not Available
महत्वपूर्ण लिंक्स / Yoga Instructor Balodabazar Recruitment 2023
Yoga Instructor Balodabazar Bharti 2023 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। यह भर्ती पूर्णतः संविदा भर्ती है।