Surjapur, Chhattisgarh me Footbal Trainer ki bharti : भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत, सूरजपुर जिले में खेलो इंडिया का फूटबाल प्रशिक्षण केंद्र “फूटबाल ट्रेनिंग सेंटर हर्राटिकरा खेल एवं युवा कल्याण, सूरजपुर” प्रारंभ किया जा रहा है. योजना की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए 01 प्रशिक्षक ( Trainer ) नियुक्त किया जाना है. प्रशिक्षक की इस भर्ती के लिए योग्यता फूटबल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशीप ( फूटबाल महासंघ द्वारा जारी ) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन फूटबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ दिनांक 20-04-2023 को दोपहर 02:00 बजे संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला सूरजपुर में उपस्थित होकर वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है. चयनित अभ्यर्थियों को 25000/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा.
विभागीय विज्ञापन || आवेदन फॉर्म || वेबसाइट
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े ⇒ ग्रुप 01 में जुड़े
हमारे टेलीग्राम में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert
Leave a Comment