Surguja Yoga Sahayak Bharti 2023-24 :- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकरी जिला – सरगुजा छग. में योगा सहायक 01 पद अनारक्षित के संविदा पद सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 19-07-2023 तक आमंत्रित किये जाते है। इसमें योग्यता कक्षा 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण और उम्मीदवार शारीरिक रूप से निशक्त न हो। चयनित उम्मीदवार को 8000/- रूपये का प्रतिमाह सैलरी दिया जायेगा। आवेदक की आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक होना चाहिए। इसमें चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 19-07-2023 सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। विलंब से प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा इसके लिए उम्मीदवार स्वं जवाबदार रहेगा।
Mujhe chahiye
12 th pass कैटेगरी ST caste korva