SSC CHSL Recruitment 2022-2023 | एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर में 4500 पदों पर भर्ती

SSC CHSL Recruitment 2022-2023 : कर्मचारी चयन आयोग, हायर सेकेंडरी लेवल ( 10+ 2 ) एसएससी सी.एच.एस.एल ने LDC, JSA, PA / S A, DEO’S के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर SSC CHSL Vacancy 2022-23 में बनाना चाहते है, और SSC Central Govt Jobs 2022 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

SSC CHSL Recruitment 2022-2023

 

√ पद जारी होने की तिथि :- 06 Dec 2022

√ आवेदन करने का मोड :- Online

SSC CHSL ( 10+2 ) Bharti 2022-2023

एसएससी सी.एच.एस.एल ( Combine Higher Secondary Level ) में भर्ती

Adv. Date – 06 Dec 2022-2023

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details ( SSC CHSL 10+2 ) :-

  • भर्ती विभाग का नाम – कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) 
  • भर्ती पद का नाम – Lower Division Clerk LDC, Junior Secretariat Assistant JSA, Postal Assistant / Sorting Assistant, Data Entry Operators DEOS.
  • कुल पदों की संख्या – 4500 पद
  • आवेदन मोड –  ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित भर्ती
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण भारत
  • ऑफिसियल साइट – https://ssc.nic.in/

रिक्तियों का विवरण SSC Combined Higher Secondary Level ( CHSL ) Jobs Details –

  1. Lower Division Clerk LDC
  2. Junior Secretariat Assistant JSA
  3. Postal Assistant / Sorting Assistant
  4. Data Entry Operators DEOS.
  5. Total vacancy – 4500 Posts

शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा –

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 27 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 06 December 2022
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 06/12/2022
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 04/01/2023
  4. ऑनलाइन भुगतान की अंतिम : 05/01/2023
  5. त्रुटि सुधार करने की तिथियां : 09 से 10 January 2023 तक 
  6. माध्यम : ऑनलाइन 
  7. CBT Exam Date Paper 1 : Feb – March 2023
  8. Merit List : Notified 
  9. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क / SSC CHSL Bharti 2022-2023

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • सामान्य – 100/-
  • EWS – 100/-
  • आवेदन शुल्क के भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है
  • अधिक जानकारी के लिए SSC CHSL के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे SSC CHSL Vacancy 2022-23  

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Latest News में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना SSC CHSL ( 10+2 ) Advertisement  दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. सबसे पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से पंजीयन करना है
  7. आपका पंजीयन संख्या और पासवर्ड आ जायेगा
  8. पुनः लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन कर लेना है
  9. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  10. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  11. आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  12. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  13. अंतिम में अपना भरे हुए Online Application आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

वेतनमान Salary :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 19,900/-
  • Maximum: 92,300/-
  • Grade Pay: Available

√ ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

ऑनलाइन फॉर्म भरे :-“Apply Online” 
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

SSC CHSL Scheme of Tier 01 Examination –

  1. English Language ( Basic Knowledge ) – 25 Questions 50 Marks.
  2. General Intelligence – 25 Questions 50 Marks.
  3. Quantitative Aptitude ( Basic Arithmetic Skill ) – 25 Questions 50 Marks.
  4. General Awareness – 25 Questions 50 Marks.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

CHSL Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SSC CHSL Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती SSC Combine Higher Secondary Level ( 10+2 ), Central Govt Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

FAQ –

01. एसएससी सीएचएल में क्या योग्यता निर्धारित किया है ?

12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण।

02. एसएससी सीएचएल की भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इस भर्ती में भारत के सम्पूर्ण राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

2 thoughts on “SSC CHSL Recruitment 2022-2023 | एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर में 4500 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment