SSC CGL Recruitment 2024-2025 | एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल सेंट्रल जॉब्स भर्ती

SSC CGL Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय सरकारी नौकरी के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर SSC CGL Vacancy Bharti 2024 में बनाना चाहते है, और Central Govt. Jobs 2024 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

SSC CGL Recruitment 2023-2024

SSC CGL Jobs Short Notification Details 2024-2025

कर्मचारी चयन आयोग में भर्ती

Vacancy Release Date – 24 June 2024

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – कर्मचारी चयन आयोग
  • भर्ती पद का नाम – स्नातक स्तरीय पद
  • कुल पदों की संख्या – 17727
  • आवेदन मोड –  ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित भर्ती
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण भारत
  • ऑफिसियल साइट – https://ssc.nic.in/

रिक्तियों का विवरण SSC Combined Graduate Level, Central Govt. Jobs Details –

Post Name 

Total Vacancy

  • Combined Graduate Level CGL 2022 Various Officer Level Posts.
 17727

Grand Total –

17727 Posts.

 

शैक्षणिक योग्यताएँ / Qualification :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ‘स्नातक’ की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा –

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/08/2023 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 27-32 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ / Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 24 June 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 24/06/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 24/07/2024
  4. CBT Exam date 1st : Sep 2024
  5. Admit Card : Before Exam

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क –

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • सामान्य – 100/-
  • EWS – 100/-
  • All Female Candidate : 00/-

आवेदन कैसे करे ? SSC CGL Vacancy 2024

सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल साइट https://ssc.nic.in/ में जाना है। इसके बाद आपको लॉगिन और पंजीयन का विकल्प दिखेगा उसमे जाकर पहले पंजीयन करना है फिर पुनः लॉगिन करके समस्त मांगी गई जानकारी को भरकर, आवेदन फीस को जमा कर अंतिम में आवेदन को जमा कर देना है या सबमिट कर देना है। यह प्रक्रिया पूरा ऑनलाइन होगा।

वेतनमान Salary :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 28,000/-
  • Maximum: 75,000/-
  • Grade Pay: Available

महत्वपूर्ण लिंक्स / SSC CGL Recruitment 2024-25

SSC CGL Apply Online :-“Fill Form” 
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) संयुक्त स्नातक स्तरीय पदों में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

What is SSC CGL Full Form –

SSC CGl Full Form is Staff Selection Commission Combined Graduate Level.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment