Sangh lok seva aayog ki civil seva pre pariksha 2023 me safal st sc ko 01 lakh protsahan rashi milega :- छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर राशि रूपये 1,00,000/- ( एक लाख मात्र ) प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। अतः पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 11/07/2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्रता, शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग के वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इक्षुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनु जाति विकास, ब्लाक डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छग में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र समय-सीमा में पंजीकृत डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है।
Online form
Yes
Harsh