सहारा इंडिया में फंसा पैसा अब सहारा रिफंड पोर्टल से 45 दिनों में मिलेगा, जानिए क्या है आवेदन-प्रक्रिया ?

Sahara India Me Fansa Paisa ab “Sahara Refund Portal” se 45 dino me milega :- चर्चित सहारा इंडिया के सहकारी समितियों में जिन लोगो के रूपये कई सालो से डूबे हुए थे, उन्हें लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को “सहारा रिफंड पोर्टल” लॉन्च कर दिया है। अमित शाह ने कहा की जिन – जिन निवेशकों ( पैसा जमाकर्ता ) का पैसा कई सालो से डूबा है, उसे अब लौटाने की प्रक्रिया चालू कर दिया गया है। निवेशकों को वेबसाइट http://cooperation.gov.in/ में जाकर अपना सम्पूर्ण विवरण भरना होगा और आपका आधार नंबर और बैंक खाता एक ही मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा जिससे पैसा डालने में सुविधा हो सके।

Sahara India Me Fansa Paisa ab "Sahara Refund Portal" se 45 dino me milega

सहारा रिफंड पोर्टल पर जमाकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज सत्यापन के बाद राशि उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आपका जमा पैसा 45 दिनों के भीतर आपके खाते में जमा कर दिया जायेगा।  यह बहुत ही बड़ी ख़ुशखबरी की बात है हर छोटे, बड़े, मजदूर और अन्य वर्गों के जमा पैसा रिफंड हो जाये।

"Sahara Refund Portal"

इस जानकारी का ऑफिसियल यूट्यूब में विवरण देखे –

विषय –सहारा इंडिया निवेशक का राशि
पैसा वापसी का पोर्टल नाम –सहारा रिफंड पोर्टल ( “Sahara Refund Portal” )
घोषणकर्ताश्री अमित शाह जी 
घोषणा तिथि एवं वेब पोर्टल का उद्घाटन18 जुलाई 2023 सुबह 11:00 बजे
निवेशक ( जिसका पैसा जमा है ) वो अपना जानकारी भरने हेतु आवश्यक वेबसाइट पोर्टल लिंक – https://www.cooperation.gov.in/

अन्य कोई जानकारी चाहिए तो निचे आप कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब जरूर देंगे। our Official site – https://cgfreejobalert.com/

2 thoughts on “सहारा इंडिया में फंसा पैसा अब सहारा रिफंड पोर्टल से 45 दिनों में मिलेगा, जानिए क्या है आवेदन-प्रक्रिया ?”

  1. Jiska bond pepar ghum ho gaya h wo kya karenge?
    Or jiska adha paisa nikala h or bond jama kar liya gaya h wo kya karenge? Kripya jankari deve

    Reply

Leave a Comment