Raigarh Awas Mitra Bharti 2024: जिला पंचायत रायगढ़ में आवास मित्र की भर्ती

Raigarh Awas Mitra Bharti 2024:-प्रधानमत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) अंतर्गत जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़ में  हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र” की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 10/09/2024 शाम 05:30 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Raigarh Awas Mitra Bharti 2024

पद का विवरण :-

पद का नाम – आवास मित्र

संख्या – 150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जाएगी।

वेतनमान

एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

योग्यता विवरण :- 

बी.ई.  / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र होंगे। बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.  ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। एक आवास के कार्य को 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।

आयु-सीमा :- 

उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन :- 

जिला पंचायत को आवेदक अपने अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

अंक निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया:-

हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – 65 अंक

बीई सिविल / बीई डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक

पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक

बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक

महिला स्व सहायता के सदस्य या बैंक सखी – 10 अंक

उम्मीदवारों का चयन जनपद पंचायत के द्वारा किया जायेगा और पात्र उम्मीदवारों की सूची सुचना पटल पर चस्पा का दिया जायेगा।

आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

आवेदन फॉर्म का प्रारूप निचे लिंक से या वेबसाइट https://raigarh.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है। इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को भरकर जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़ पिन कोड 496001 पर प्रेषित या जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन सुचना 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment