PRSU Supply Exam Notification 2023 : पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी 02 विषयो में फेल अभ्यर्थी अब पूरक परीक्षा में पात्र, पूरक के लिए आवेदन फॉर्म शुरू

PRSU Supply Exam Notification 2023 : पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर के क्षेत्राधिकारी के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के बी.ए. / बी.ए. क्लासिक / बी.कॉम. / बीएससी / बीएससी ( होम साइंस ) / बी.सी.ए. भाग – एक, दो और तीन एवं बेचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन ( बी.पी.ई. ) एक, दो, तीन एवं चार के नियमित / भूतपूर्व / अमहविद्यालयीन परीक्षार्थी जो दो विषयो में अनुत्तीर्ण है, उन्हें उपरोक्त आदेश द्वारा पूरक (supply ) की पात्रता प्रदान किया गया है उनको पूरक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पद्धत्ति द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्न है –

PRSU Supply Exam Notification 2023

आवेदन दिनांक 
पूरक परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन सम्पूर्ण शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन करने की तिथि05/10/2023 से 16/10/2023 तक
पूरक परीक्षा के सबनध में विज्ञापन देखेPRSU Supply Exam Notice PDF

परीक्षा शुल्क – को इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / ए.टी.एम. कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

परीक्षा शुल्क का विवरण ( पूरक परीक्षा 2023 ) –

कक्षा / परीक्षा का नाम पूरक परीक्षा शुल्क 
स्नातक परीक्षाएं 
बी.ए. / बी.ए. क्लासिक / बी.कॉम.820/-
बीएससी / बीएससी ( होम साइंस )1075/-
बी.सी.ए.1075/-
बी.पी.ई.1120/-

परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्देश :-

पूरक परीक्षा 2023 हेतु फॉर्म भरने का कार्य स्टूडेंट द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ के माध्यम से किया जावेगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी –

  1. सबसे पहले वेबसाइट में दिए गए “Create User ID” विकल्प का प्रयोग करके “User ID” प्राप्त करेंगे।
  2. लॉगिन करने के उपरांत Exam Form विकल्प का का प्रयोग करके फॉर्म भरेंगे और Online Fee Payment करेंगे।
  3. Fee Payment के बाद Exam Form की कॉपी प्रिंट करके आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने सम्बंधित महाविद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र में जमा करेंगे।

विभागीय नोटिस देखे पीडीऍफ़

Leave a Comment