PJN Memo Hospital College Raipur Vacancy 2023 | पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर ( छग. ) में वाक इन इंटरव्यू

PJN Memo Hospital College Raipur Vacancy 2023 :- पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर हेतु शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसिडेंट, जूनियर रजिस्ट्रार एवं जूनियर रेसिडेंट के रिक्त पदों पर संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 12.09.2023 को वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इंटरव्यू बोर्ड रूम, अधिष्ठाता कक्ष में आयोजित में आयोजित किया गया है। इक्षुक उम्मीदवार उक्त पदों में भर्ती के लिए अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो सकते है। पदों में वृद्धि किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म जमा करने का समय 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

PJN Memo Hospital College Raipur Vacancy 2023

⇒ विभागीय विज्ञापन देखे ⇐

1 Comment

Leave a Comment