PJN Memo Hospital College Raipur Vacancy 2024 :- राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में संचालित “National Programme on Surveillance of Viral Hepatitis” के तहत रिक्त पदों तकनीकी अधिकारी, लेबोरेटरी तकनीशियन एवं फील्ड वर्कर के 01 – 01 पद की संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 13.03.2024 को वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इंटरव्यू माइक्रोबायोलॉजी विभाग, सेमीनार हॉल में आयोजित किया गया है। इक्षुक उम्मीदवार उक्त पदों में भर्ती के लिए अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो सकते है।
Thanks for this information 👍😇
Bahiya isme qualification kitna manga hai