Nirvachan Karyalay Kondagaon Recruitment 2023 | निर्वाचन कार्यालय जिला कोंडागांव में भर्ती

Nirvachan Karyalay Kondagaon Recruitment 2023 कोंडागांव जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों में सहायक ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है :-

Nirvachan Karyalay Kondagaon Recruitment

Notification Details Nirvachan Karyalay Kondagaon Bharti 2023

 भर्ती विभाग का नामनिर्वाचन शाखा जिला कोंडागांव
भर्ती पद का नामसहायक ग्रेड 03
रिक्तियों की संख्या05 पद
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी श्रेणीअंशकालीन भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि09 जून 2023
नौकरी स्थानकोंडागांव छत्तीसगढ़
विभागीय वेबसाइटkondagaon.gov.in

रिक्त पदों का विवरण || Post Details :- 

पदनाम संख्या
सहायक ग्रेड 03 ( जिला निर्वाचन कार्यालय हेतु )
  • अनु जनजाति – 03 पद
  • अ पि व – 01 पद
  • अनारक्षित – 01 पद
योग –कुल 05 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. `12वी की परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट ऑपरेटर के लिए।

आयु – सीमा || Age Criteria :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 27 May 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 27/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 09/06/2023 
  4. माध्यम : ऑफलाइन 
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार प्रमाण पत्र
  5. अनुभव यदि हो तो इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? Nirvachan Karyalay Kondagaon Vacancy 2023-24 

  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को भरकर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोंडागांव के पते में डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

वेतनमान || Salary :-

  • वेतन मेट्रिक लेवल 04 के अनुसार देय होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स || Nirvachan Karyalay Kondagaon Recruitment 2023

फॉर्म भरे :- यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- kondagaon.gov.in

निर्वाचन शाखा कोंडागांव में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको से
  • कंप्यूटर के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा लिया जायेगा।
  • साक्षात्कार
  • मेरिट लिस्ट
  • इनमे से जो भी हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment