Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Recruitment 2022 | मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र सुकमा छग. में भृत्य और स्टॉफ नर्स के पदों में भर्ती 

Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Recruitment 2022 : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चो को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है. जिला प्रशासन के सहयोग से “सुपोषण केंद्र” की स्थापना की गई है. मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चो को पोषण पुनर्वास की तरह ही लाभांवित किया जावेगा. मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र में कुपोषित बच्चो के देखभाल दैनिक कार्यो के निर्वहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओ की नियुक्ति एक वर्ष के लिए किया जाना है. अतः इक्षुक आवेदक दिनांक 09.11.2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे. विस्तृत विवरण निचे दिया गया है –

Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Recruitment

√ पद जारी होने की तिथि :- 17 October 2022

√ आवेदन करने का मोड :- Offline

Adv. of Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Recruitment 2022

 मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र सुकमा में वॉक इन इंटरव्यू हेतु  सुचना

Adv. Date – 17 Oct 2022

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र सुकमा छत्तीसगढ़
  • भर्ती पद का नाम – भृत्य / सफाई कर्मी और स्टाफ नर्स
  • कुल पदों की संख्या – 04 पद
  • आवेदन मोड –  ऑफ लाइन
  • नौकरी की श्रेणी – अंशकालीन भर्ती
  • नौकरी स्थान – सुकमा, छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – https://sukma.gov.in/

रिक्तियों का विवरण Chief Minister Suposhan Kendra Sukma Jobs Details –

 01. “मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र – छिंदगढ़” –

पद / सेवा का नाम

पदों की संख्या

भृत्य

01 पद

02. “मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र – कोंटा” –

पद / सेवा का नाम

पदों की संख्या

स्टॉफ नर्स

01 पद

03. “मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र – दोरनापाल” –

पद / सेवा का नाम

पदों की संख्या

भृत्य/सफाईकर्मी

02 पद

 

शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  •  बीएससी नर्सिंग या जी.एन.एम. की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन कौंसिल से जीवित पंजीयन होना चाहिए
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा –

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/07/2022 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 17 OCT 2022
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17/10/2022
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 09/11/2022 
  4. माध्यम : स्वं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा 
  5. Merit List  Notified 
  6. इंटरव्यू की तिथि : Notified

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क –

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • सामान्य – 00/-
  • अधिक जानकारी के लिए के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Vacancy 2022-23  

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें नोटिसRecruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  7. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  8. आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  9. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  10. अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय के विभागीय पते में निर्धारित तिथि एवं समय में पहुंचकर पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

वेतनमान Salary :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 9,000/-
  • Maximum: 12,500/-
  • Grade Pay: N / Available

√ आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

 फॉर्म :-“See Form” 
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र सुकमा छग. में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Sukma Sarkari Naukri Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Mukhyamantri Suposhan Kendra Sukma Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती  Sukma Peon / Cleaner  and Staff Nurse Govt Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

Leave a Comment