Mission Vatsalya Raipur Recruitment 2023 | मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई रायपुर में कर्मचारियों की भर्ती

Mission Vatsalya Raipur Recruitment 2023 मिशन वात्सल्य के प्रावधानों व स्वीकृति अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाइयों ( डीसीपीययू ) एवं शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु इक्षुक आवेदकों से दिनांक 25 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-

Mission Vatsalya Raipur Recruitment

Notification Overview Mission Vatsalya Raipur Bharti 2023

  • भर्ती संगठन का नाम – कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायपुर
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 13 पद
  • आवेदन मोड -पंजीकृत डाक से
  • नौकरी स्थान -रायपुर छग.
  • ऑफिसियल साइट – https://raipur.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

आवेदित पद का नाम पदों की संख्या 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी01 पद अनारक्षित
विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी01 पद अनारक्षित
आउटरीच वर्कर01 पद अनु जाति
सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर01 पद अनारक्षित
हाउस फादर01 पद अनु जनजाति
परिवीक्षा अधिकारी01 पद अनारक्षित
हाउस फादर01 पद अनारक्षित
बाल कल्याण अधिकारी / केस वर्कर01 पद अनारक्षित
हाउस फादर / हाउस मदर01 पद अनु जनजाति
बाल कल्याण अधिकारी / केस वर्कर01 पद अनारक्षित
परामर्शदाता01 पद अनारक्षित
हाउस मदर01 पद अनारक्षित
पैरामेडिकल स्टॉफ01 पद अनारक्षित
योग 13 पद 

vacancy details post wise

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. 12वी / सम्बंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा की उपाधि उत्तीर्ण।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35-45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 05 June 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/06/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 25/06/2023 
  4. माध्यम : Offline
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 05वी / 08वी / 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन
  6. अनुभव
  7. फोटो हाल ही का इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? Mission Vatsalya Raipur Vacancy 2023-24 

  1. प्रत्येक पद के लिए पृथक – पृथक आवेदन देना होगा।
  2. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदित किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  3. लिफाफे के बाये भाग में निचे की ओर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यव्हार का पता आवश्यक रूप से होना चाहिए।
  4. आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  5. आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
  6. आवेदन के साथ स्वं का पता लिखा हुआ 10 रुपया का डाक टिकिट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करे।
  7. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2023 तक पते – कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वितीय तल, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर में प्रेषित कर सकते है।

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 10,910/-
  • Maximum: 45,3440/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || Mission Vatsalya Raipur Recruitment 2023-2024

  1. सूरजपुर सचिव भर्ती 
  2. राजस्व और शिक्षा विभाग कांकेर में 671 पदों पर भर्ती 
आवेदन फॉर्म भरे :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- https://raipur.gov.in/

इस रोजगार समाचार में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको से,
  • अनुभव,
  • मेरिट लिस्ट,
  • दस्तावेज सत्यापन इत्यादि।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

11 thoughts on “Mission Vatsalya Raipur Recruitment 2023 | मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई रायपुर में कर्मचारियों की भर्ती”

  1. Anubhav mai tecnical assistant mgnrega department mai 5 sal se samvida mai krarat hu usko de skte hai.. experience letter mai

    Reply

Leave a Comment