Mahila Bal Vikas Vibhag Korea Recruitment 2022 भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत एकीकृत बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों व स्वीकृत बाल गृह ( बालक ) अनुसार मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह ( बालक ) कोरिया में 01 पद पर भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 02/01/2023 तक आवेदन आमंत्रित है। पद का विवरण एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है –
√ पद जारी होने की तिथि :- 30 दिसंबर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Adv. Mahila Bal Vikas Vibhag Korea Bharti 2022-2023
उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
आवेदन शुल्क –
Not Applicable
आवेदन कैसे करे Mahila Bal Vikas Vibhag Korea Vacancy 2023-24
सबसे पहले आपको विभागीय https://korea.gov.in/में जाना है
इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Mahila and bal vikas vibhag korea house father Vigyapan दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को अधीक्षक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद् बालगृह ( बालक ) तलवापारा, बैकुंठपुर जिला कोरिया छग. को प्रस्तुत करना होगा।
Balgrih Korea Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Mahila Bal Vikas Vibhag KoreaRecruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। और अधिक जानकारी का विवरण विज्ञापन में दिया है।