Mahila Bal Vikas Vibhag Balodabazar Recruitment 2023 | महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में भर्ती

Mahila Bal Vikas Vibhag Balodabazar Recruitment 2023 महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला –  बलौदाबाजार-भाटापारा हेतु सहायक ग्रेड 03 तृतीय श्रेणी एवं ( लिपिकीय ) ( अराजपत्रित ) एवं भृत्य चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से करने हेतु इक्षुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म 23 जून 2023 तक आमंत्रित किया जाता है। आवेदन फॉर्म का प्रारूप https://balodabazar.gov.in/ में उपलब्ध है।

Mahila Bal Vikas Vibhag Balodabazar Recruitment

Woman Child Development Department Balodabazar Vacancy Notification 2023

  • भर्ती संगठन का नाम – कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 07 पद
  • पदों का विवरणसहायक ग्रेड 3 और चतुर्थ श्रेणी भृत्य
  • नौकरी स्थान –  बलौदाबाजार-भाटापारा, छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – https://balodabazar.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

सेवा श्रेणी का विवरण रिक्त पदों की कुल संख्या
सहायक ग्रेड – 03 ( तृतीय श्रेणी )
  • सामान्य – 01 पद
  • अनु जाति – 01 पद
  • अ.पि.व. – 01 पद
  • कुल – 03 पद
भृत्य चतुर्थ श्रेणी
  • सामान्य – 03 पद
  • अ.पि.व. – 01 पद
  • कुल – 04 पद
योग07 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

सहायक ग्रेड – 03 ( तृतीय श्रेणी ) :- 

  1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड / मेट्रिक से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  3. कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की ( key ) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति ( गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा ली जाएगी )

भृत्य चतुर्थ श्रेणी :-

  1. पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 02 June 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/06/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 23/06/2023 05:00 pm
  4. माध्यम : Offline
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  6. फोटोग्राफ हाल ही का

आवेदन कैसे करे ? Mahila Bal Vikas Vibhag Balodabazar Vacancy 2023-24 

दिए हुए आवेदन पत्र को भरकर समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करके विभाग के पते – कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में दिनांक 05/06/2023 से 23/06/2023 तक सांय 05:30 बजे तक प्रेषित कर सकते है

आवेदन फॉर्म को विभाग के वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है।

वेतनमान || Salary :-

  • सहायक ग्रेड – 03 ( तृतीय श्रेणी ) – 5200-20200 / ग्रेड वेतन 1900 लेवल ( 4 ) 
  • भृत्य चतुर्थ श्रेणी – 4750-74400 / ग्रेड वेतन 1300 लेवल ( 01 ) 

महत्वपूर्ण लिंक्स || Mahila Bal Vikas Vibhag Balodabazar Recruitment 2023

आवेदन फॉर्म :- यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- balodabazar.gov.in

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको के आधार पर
  • कौशल परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप में जुड़े 

Leave a Comment