KVK Sukma Recruitment 2024 | कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा छ.ग. में भर्ती

KVK Sukma Recruitment 2024 : कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा छ.ग. में संविदा आधार पर रिक्त पदों प्रक्षेत्र प्रबंधक, सहायक ग्रेड 01 और 02, वाहन चालक भृत्य एवं समकक्ष हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इक्षुक और पात्र उम्मीदवार Krishi Vigyan Kendra District Sukma Chhattisgarh के पते पर अपना आवेदन प्रेषित कर सकते है। अन्य विवरण निम्न है –

KVK Sukma Recruitment 2024

इन्हे भी देखे – कृषि विज्ञानं केंद्र कोरिया भर्ती 

 

Vacancy Details KVK Sukma Recruitment Alert 2024

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
प्रक्षेत्र प्रबंधकअनारक्षित 01 पद
सहायक ग्रेड 01अनारक्षित 01 पद
सहायक ग्रेड 02अनारक्षित 01 पद
वाहन चालकअनारक्षित 01 पद / अनु जनजाति – 01 पद
भृत्य एवं समकक्षअनारक्षित 01 पद / अनु जनजाति – 01 पद
कुल 07 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. भृत्य एवं समकक्ष – 05 वी की परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. सहायक ग्रेड 01 और 02 – स्नातक की उपाधि। 01 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
  3. प्रक्षेत्र प्रबंधक – मृदा विज्ञान से कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि।
  4. प्रक्षेत्र प्रबंधक – 08वी उत्तीर्ण। हलके वाहन चलाने का जीवित लाइसेंस ।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 11/03/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ / Krishi Vigyan Kendra Sukma 2024

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 19 feb 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 19/02/2024 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 11/03/2024
  4. माध्यम : dak / speed post
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 05/08वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • OBC / UR – 300/-
  • ST / SC – 200/-
  • Pay this fees Through Demand Draft. Also Read Official Notification.

आवेदन कैसे करे ? CG KVK Sukma Vacancy 2024

  • कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
  • आवेदन फॉर्म में दी गई समस्त जानकारी को भरकर डिमांड ड्राफ्ट की ओरिजिनल कॉपी लगाना है
  • सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों को संलग्न करना है
  • आवेदन फॉर्म को निम्न पते पर प्रेषित करे –
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा, जिला – सुकमा ( छग. ) को संबोधित करते हुए साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 11/03/2024 सांय 05:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है.

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 14,400/-
  • Maximum: 32,675/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || KVK Sukma Recruitment 2024

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- https://igkv.ac.in/

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • MERIT सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन DAK SE करना होगा।

Leave a Comment