Jagdalpur jila bastar ke sarkari hospital me bharti :- बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, डिमरापाल एवं जिला चिकित्सालय, महारानी अस्पताल, जगदलपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण हेतु रेडियोलॉजिस्ट के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु वॉक इन इंटरव्यू ( Walk in Interview ) आयोजित किया जा रहा है। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
- रेडियोलॉजिस्ट ( मेडिकल कॉलेज के लिए ) – 01 पद अनारक्षित
- रेडियोलॉजिस्ट ( जिला अस्पताल के लिए ) – 01 पद अनारक्षित
योग्यतये :- MBBS + PG DEGREE/DIPLOMA
वेतनमान :- दो लाख चालीस हजार रूपये मात्र।
नियम एवं शर्ते :- इक्षुक उम्मीदवार वांछित समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं आवेदन के साथ दिनांक 28 जून 2023 को प्रातः 11 : 00 बजे से शाम 05:30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर, जिला बस्तर में उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
सभी आवश्यक दस्तावेजों को विभाग के ईमेल dtc.bastar2017@gmail.com में प्रेषित कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए साइट https://bastar.gov.in/ में देख सकते है।
Ward boy ka nahi hai kya sir