High Court Bilaspur Vacancy 2024: उच्च न्यायालय बिलासपुर में निकली वेकेंसी, अभी आवेदन करे

High Court Bilaspur Vacancy 2024:-छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में जिला न्ययाधीश ( प्रवेश स्तर ) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है। इक्षुक और पात्र उम्मीदवार जो इस वेकेंसी में आवेदन करना चाहते है और आवश्यक योग्यता रखते है वे, 31/08/2024 सांय 05:00 बजे तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते है। आवेदन के साथ समस्त डॉक्यूमेंट की कॉपी और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ की कलर फोटो के साथ ही साथ अपनी समस्त जानकारी को सही सही अंकित करना भी जरुरी है।

High Court Bilaspur Vacancy 2024

रिक्त पदों की जानकारी :- 

पद का नाम – जिला न्ययाधीश ( प्रवेश स्तर )

कुल पदों की संख्या – 37 पद

वेतनमान :- चयनित उम्मीदवारों को 1,44,840 रु /से – 1,94,660 रु /- का वेतन प्रदान किया जायेगा प्रतिमाह।

योग्यता :- 

विधि में डिग्री / डिप्लोमा की उपाधि या समक्ष। अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

स्मरणीय तिथि :- 

आवेदन शरू : 05/08/2024

आवेदन की अंतिम डेट् : 31/08/2024

परीक्षा की तारीख : 10/11/2024 ( Sunday )

परीक्षा शुल्क :-

अनारक्षित – 1000/-

अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग – 700/-

आयु सीमा :– उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 35 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया :-

इक्षुक और पात्र उम्मीदवार अपने सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ पते – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय, बोदरी, बिलासपुर छ.ग. पिन 495220 में आवेदन फॉर्म को प्रेषित कर सकते है।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म 

विभागीय साईट – https://highcourt.cg.gov.in/

Leave a Comment