High Court Bilaspur Translator Bharti 2023 | छग हाई कोर्ट बिलासपुर में अनुवादक की भर्ती, जाने योग्यता मापदंड

High Court Bilaspur Translator Bharti 2023 छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर में अनुवादक ( Translator ) के रिक्त 08 पदों की पूर्ति के लिए इक्षुक योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म 31 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किये जाते है। ऐसे उम्मीदवार जो Translator के पदों में आवश्यक डिग्री या डिप्लोमा की उपाधि रखते है वे आवेदन फॉर्म भर सकते है। चयनित  उम्मीदवारों को लेवल 08 का वेतन प्रदान किया जायेगा। अन्य मापदंड एवं जानकारी निम्न है –

High Court Bilaspur Translator Bharti

Notification High Court Bilaspur Translator Recruitment 2023

  • भर्ती संगठन का नाम – छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 8 पद
  • आवेदन मोड
  • नौकरी स्थान -बिलासपुर छग.
  • ऑफिसियल साइटhttps://highcourt.cg.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

पद का नाम : ट्रांसलेटर 

श्रेणी पदों की संख्या
UR04 ( INCLUDE 01 POST FEMALE )
SC01
ST02
OBC01
कुल08 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. Master Degree ( Hindi / English ) Recognized University.

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 02 August 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 02/08/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 31/08/2023 
  4. माध्यम : Dak
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? CG High Court Bilaspur Translator Vacancy 2023-24 

  • आवेदन फॉर्म का नमूना विज्ञापन में संलग्न है जिसे डाउनलोड कर देखा जा सकता है।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय के पते – the Registrar General, High Court of Chhattisgarh, Bodri, Bilaspur CG Pin – 495220 में डाक / स्पीड पोस्ट / Humdast के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
  • विभाग को आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31.08.2023 सांय 05:00 बजे तक।

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 35,400/-
  • Maximum: 112400/-
  • According to Level – 08

महत्वपूर्ण लिंक्स || High Court Bilaspur Translator Bharti 2023-2024

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-highcourt.cg.gov.in

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • Screening Test
  • Written Test & Skill Test
  • Merit List Etc.
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

01. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

02. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन ऑफलाइन करना होगा।

Leave a Comment