Govt ITI Sukma Recruitment 2024: शासकीय आईटीआई सुकमा वेकेंसी भर्ती

Govt ITI Sukma Recruitment 2024: जिला सुकमा नोडल अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध व्यवसायों / विषयो के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता ( Guest Teacher ) की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस जॉब में शैक्षणिक योग्यता रखते है वे 28 जून 2024 तक डाक से या स्वम उपस्थित होकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

Govt ITI Sukma Recruitment 2024

Vacancy Details Govt ITI Sukma Bharti 2024

व्यवसाय / विषय का नाम  रिक्त पदों की संख्या
कोपा ( कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट )

औ.प्र.सं ( आईटीआई ) छिंदगढ़

 01 पद
कुल- 01 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1.  10वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  2. आईटीआई सम्बंधित विषय से या बी.सी.ए. / पी.जी.डी.सी.ए.

आयु – सीमा 

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु –
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि07/06/2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि07/06/2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि25/06/2024

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क 

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे 

Form निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / डाक अथवा स्वम उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सुकमा जिला – दक्षिण बस्तर सुकमा ( छग ) 494111 के पते में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25/06/2024 को सांय 05:00 बजे तक है।

वेतनमान 

प्रतिमाह अधिकतम 15000/- रूपये।

# CG Forest Vacancy 2024

महत्वपूर्ण लिंक्स 

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment